scriptTourism: Maize bread and tomato chutney, overnight stay | Tourism: मक्का की रोटी और टमाटर की चटनी, रात में ठहरने का भी इंतजाम | Patrika News

Tourism: मक्का की रोटी और टमाटर की चटनी, रात में ठहरने का भी इंतजाम

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 06, 2022 11:41:49 am

Submitted by:

prabha shankar

देवगढ़, पातालकोट समेत छह ग्रामीण पर्यटन केन्द्रों में होम स्टे की तैयारियां शुरू, स्थानीय आबादी को रोजगार के साथ मिलेगी आय

 tourism
tourism

छिंदवाड़ा। देवगढ़ और पातालकोट की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को निहारने के बाद अगर मक्का की रोटी, टमाटर की चटनी, कोदो-कुटकी की खीर-भात का स्वाद और रात्रि विश्राम का ठिकाना मिल जाए, तो पर्यटक अपनी इस यात्रा को जीवन भर याद रखेंगे। इस परिकल्पना पर इन स्थलों समेत छह ग्रामीण पर्यटन केंद्रों में होम स्टे प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
पर्यटन विभाग ने ग्रामीण पर्यटन केंद्र बतौर तामिया के झिरपा चांवलपानी रोड पर सावरपानी, पातालकोट के डूंडी शिखर, घटङ्क्षलगा, पेंच नेशनल पार्क के जमतरा गेट, और चौरई के पास धगडिय़ा का चयन किया है। इन गांवों में दस-दस ग्रामीणों को अपने घर में ही होटलनुमा सुविधा देने के लिए राजी किया गया है। वे पर्यटकों को स्थानीय व्यंजन के साथ ही घर में रात ठहरने का इंतजाम करेंगे। इसके एवज में उन्हें होटल जैसा किराया और भोजन की राशि मिल जाएगी। जिले में पर्यटन गतिविधियों के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत का कहना है कि इन ग्रामीण पर्यटन केंद्रों में होम स्टे कराने पर काम शुरू हो गया है। इससे ग्रामीण पर्यटन को नई गति मिलेगी। पर्यटकों को घर पर ठहराने वाले ग्रामीणों को राज्य शासन से सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए कुछ एजेंसियों को काम मिलेगा। इसका किराया एवं अन्य नियम बनाए गए है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.