scriptसीएम के छिंदवाड़ा मॉडल से सीखें प्रशिक्षु आइएएस | Trainee IAS in Chhindwara | Patrika News

सीएम के छिंदवाड़ा मॉडल से सीखें प्रशिक्षु आइएएस

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 23, 2019 11:02:40 am

Submitted by:

prabha shankar

कलेक्टर ने ली परिचयात्मक बैठक

Trainee IAS in Chhindwara

Trainee IAS in Chhindwara

छिंदवाड़ा. कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विकास और उन्नति के विभिन्न आयाम स्थापित हुए हैं जिनकी छिंदवाड़ा मॉडल के रूप में अपनी पहचान है। सभी मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अपनी तीन दिनों की प्रशिक्षण अवधि में छिंदवाड़ा में रहकर जिले की विकास प्रक्रिया को देखें और गहन विचार विमर्श कर इसका आकलन करें। इस जिले की विकास प्रक्रिया की जानकारी और विकास कार्यों को देखकर उनसे प्रेरित होंगे और अपने कार्य क्षेत्र में नए अनुभव के साथ कार्य कर सकेंगे। कलेक्टर ने यह बात मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आरसीवी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में मध्यप्रदेश कैडर के वर्ष 2017 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 परीवीक्षाधीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान परिचयात्मक बैठक में कही। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सभी 13 परीवीक्षाधीन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग सक्सेना, एसडीएम अतुल सिंह आदि उपस्थित हुए। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री काफी लम्बे समय से जिले में सांसद के साथ ही केंद्रीय मंत्री भी रहे। उन्होंने देश और विदेशों में भ्रमण कर नवीन पद्धतियों और योजनाओं को देखा है तथा उनका छिंदवाड़ा जिले में नई योजनाओं और कार्यप्रणाली को लाने और लागू कराने का श्रेय रहा है। वे फीडबैक लेंगे तो इससे कई गलतियां और खामियां दूर करने में मदद मिलेगी ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो