Training पुलिस बनने की चाह में युवा जमकर बहा रहे पसीना
पुलिस लाइन ग्राउंड पर प्रशिक्षण

छिंदवाड़ा / शुभम शिक्षा समिति एवं द ग्रुप ऑफ सोल्जर सिटी के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस ग्राउंड पर 23 फरवरी
से 13मार्च तक आयोजित नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण में युवा बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं।
कोच अंशुल पहाड़े ने बताया कि यह शिविर पुलिस भर्ती को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवती प्रशिक्षण ले रहे हैं। हर दिन नए युवा शिविर में शामिल हो रहे हैं। वर्तमान में 134 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक फिजिकल में प्रशिक्षणार्थियों को १० किमी दौड़ के लिए तैयार कर दिया गया है। नि:शुल्क शिविर प्रतिदिन सुबह ५ बजे से आयोजित किया जा रहा है।
पोषण आहार भी
पहाड़े ने बताया कि रविवार को युवाओं को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ट्रेनिंग के बाद सभी को नि:शुल्क पोषण आहार भी दिया जा रहा है, जिससे की सभी के शरीर में स्फूर्ति बनी रहे। शिविर के आयोजन में महेन्द्र जाखोटिया, अर्पण जैन, आशुतोष डागा, दिशा देशपांडे सहित अन्य सहयोग दे रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज