script

Training : ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं को दिए टिप्स, आप भी जानें

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 16, 2019 12:44:51 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

स्वयंसेवकों को सामाजिक प्रोफाइल के साथ मानचित्र तैयार करना सिखाया

nyk chhindwara

nyk chhindwara

छिंदवाड़ा/ नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने के लिए स्वयंसेवकों को तैयार किया जा रहा है। इन युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमताओं को विकसित करना है। साथ ही उन्हें निपुण बनाकर गांवों में अन्य युवाओं को भी प्रेरित करना है, ताकि वे भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी भूमिका निभा सकें।
इस समय छिंदवाड़ा और बैतूल जिले के 44 युवा कोर स्वयंसेवकों का अभिमुखी प्रशिक्षण चल रहा है। एनवायके के उपनिदेशक राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रमुख स्रोत श्यामल राव ने गत दिवस इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने समुदाय आधारित प्रबंधन के तहत ग्राम के विकास मे स्वयंसेवकों और मंडलों की भूमिका के बारे में जानकारी दी। ग्राम में विभिन्न संसाधनों, ग्राम की सामाजिक प्रोफाइल की जानकारी के लिए सामाजिक मानचित्र तैयार करना भी सिखाया। इससे कैसे जानकारियों को संकलित करना है, इसके लिए नजरिया नक्शा कैसे बनाया जाए, यह भी बताया। प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मैदानी कार्य भी कराया जा रहा है। राजकुमार वर्मा ने केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों मेंं कार्यक्रम समन्वयक मनमोहन ठाकुर, चेतराम जंघेला भी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो