scriptगल्र्स कॉलेज से प्राचार्य डॉ. चंदेलकर का परासिया कॉलेज स्थानांतरण | transfer in mp higher education | Patrika News

गल्र्स कॉलेज से प्राचार्य डॉ. चंदेलकर का परासिया कॉलेज स्थानांतरण

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 14, 2019 11:07:15 am

Submitted by:

ashish mishra

प्रदेश स्तर पर जारी हुई लिस्ट में ज्यादातर फेरबदल मुख्यमंत्री के गृह जिले में किया गया है।

patrika

गल्र्स कॉलेज से प्राचार्य डॉ. चंदेलकर का परासिया कॉलेज स्थानांतरण


छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में प्राचार्य, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापकों की पदस्थापना में फेरबदल कर दिया है। हालांकि प्रदेश स्तर पर जारी हुई लिस्ट में ज्यादातर फेरबदल मुख्यमंत्री के गृह जिले छिंदवाड़ा में किया गया है। राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज से प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर को शासकीय कॉलेज परासिया तो वहीं पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एवं भौतिकी विज्ञान प्राध्यापक डॉ. यूके जैन को शा. कला कॉलेज सौंसर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा परासिया कॉलेज से राजनीतिशास्त्र प्राध्यापक पम्मी चावला को गल्र्स कॉलेज छिंदवाड़ा, पीजी कॉलेज से अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक डॉ. पुरुषोत्तम सनेसर को शा. कॉलेज परासिया, गल्र्स कॉलेज से अंग्रेजी सहायक प्राध्यापक उमा पण्डया को पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज परासिया से अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक नयन बाला दास को गल्र्स कॉलेज, शा. कॉलेज पांढुर्ना से रसायशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. इरफान अहमद को पीजी कॉलेज, पीजी कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी सुशील पटवा को शा. कॉलेज तामिया, दमुआ कॉलेज से हिंदी के सहा. प्राध्यापक एसआर शर्मा को गल्र्स कॉलेज, सागर जिले के खुरई कॉलेज से भौतिकशास्त्र सहा. प्राध्यापक जिनेंद्र कुमार डोंगरे को पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा, बिछुआ कॉलेज से भूगोल के प्राध्यापक आरपी यादव को मुरैना कॉलेज, लक्ष्मीनारायण स्नातक कॉलेज परासिया से सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान डॉ. अनिता मिश्रा को गल्र्स कॉलेज स्थानांतरित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो