छिंदवाड़ा

सीएम के जिले में पुलिस महकमे में फिर तबादले

पुराने स्थानांतरण आदेश भी संशोधित

छिंदवाड़ाOct 19, 2019 / 11:43 am

Rajendra Sharma

परिवहन विभाग में फेरबदल, ज्ञानदेव आरटीओ

छिंदवाड़ा/ पुलिस विभाग में शुक्रवार को स्थानीय स्तर पर पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी की गई सूची में 22 अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। एएसआइ राजेंद्र रघुवंशी पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, नन्हेलाल मरावी थाना बटकाखापा से थाना रावनवाड़ा, प्रधान आरक्षक प्रकाश राउत थाना बटकाखापा से थाना कोतवाली, बालकृष्ण चौकी धरमटेकड़ी से थाना कुंडीपुरा, जागेंद्र तिवारी पुलिस लाइन से पुलिस लाइन, सिराज खान पुलिस लाइन से थाना दमुआ किया गया था जिसे संशोधित कर पुलिस लाइन ही रखा गया है।
भीमबाक्सर थाना रावनवाड़ा से थाना बटकाखापा, रतिराम थाना उमरेठ से थाना रावनवाड़ा, दिनेश सहारे पुलिस लाइन से थाना सौंसर, नीतेश कुमार थाना रावनवाड़ा से थाना उमरेठ, महिला आरक्षक बिंदु तेकाम पुलिस लाइन से सीसीटीवी कंट्रोल रूम, कंचन कवड़े चौकी सिंगोड़ी से थाना पांढुर्ना, प्रियंका परते थाना पांढुर्ना से चौकी सिंगोड़ी, आरक्षक नीतेश रघुवंशी चौकी बड़चिचोली से चौकी डुंगरिया, जयप्रकाश रघुवंशी पुलिस लाइन से थाना चांदामेटा, लीलाधर थाना कोतवाली से थाना बटकाखापा, पूनमचंद ठाकुर थाना चौरई से थाना कोतवाली, नवनीत निवारे सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पुलिस लाइन, सुशील ठाकुर पुलिस लाइन से थाना अजाक, उमाशंकर सनोडिय़ा पुलिस लाइन से थाना अजाक एवं महिला आरक्षक रितु उइके थाना चांदामेटा का आदेश संशोधित कर यथावत रखा गया है।
बता दें कि पुलिस महकमे में पिछले तीन माह से कई स्थानांतरण आदेश जारी हो चुके हैं। आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक के तबादले करते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.