Transport city: फिर से तैयार होगा जमीन का प्रस्ताव
नगर निगम की समय सीमा की बैठक में आयुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

छिंदवाड़ा। शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए फिर से जमीन का प्रस्ताव तैयार होगा और उसे शासन-प्रशासन को भेजा जाएगा। नगर निगम की समय सीमा की बैठक में आयुक्त हिमांशु सिंह ने इस सम्बंध मेें दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण -2021 के अंतर्गत बेस्ट टॉयलेट की जिम्मेदारी वार्ड प्रभारी उपयंत्रियों की है। उन्हें वार्ड के बेस्ट टॉयलेट का निरीक्षण करने और कमियां दूर कराने कहा गया। शहरी पथ विक्रेताओं के लिए तैयार मॉडल प्लानिंग गाइड लाइन के सम्बंध में जानकारी ली तथा शहरी पथ विकेताओं के शेष ऋण प्रकरणों की स्वीकृति की मंजूरी करने निर्देशित किया गया। एनयूएलएम अंतर्गत एसएमआईडी घटक में निगम की कम प्रगति को देखते हुए सिटी मैनेजर को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने यह भी दिए दिशा-निर्देश
1.ऑटोमैटिक बिल्डिंग प्लान एपूक्ल सिस्टम के अंतर्गत नगर निगम के लम्बित प्रकरण शून्य रखे जाने लोनिवि लिपिक को निर्देश।
2. नगरीय निकायों व्दारा अंतरित की गई अचल संपत्तियों की लीज नवीनीकरण / लम्बित प्रकरणों की जानकारी मांगी।
3. आंगनबाड़ी केन्द्रों, आश्रम शालाओं एवं स्कूलों में प्रत्येक बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराए जाने को कहा।
4. सम्बल योजनांतर्गत 93 हितग्राहियों की राशि का भुगतान आवंटन के अभाव में नहीं हुआ है। राशि की मांग के लिए श्रम कर्मकार मण्डल विभाग को डीओ लेटर लिखने कहा गया।
5.प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत बीएलसी घटक में तीसरी किस्त की पूर्ण सूची तैयार कर प्रस्तुत करने एवं उसकी राशि की मांग करने के निर्देश।
6.डेएनयूएलएम के कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट द्वारा रोजगार घटक की असंतोषजनक प्रगति।
7. तीन दीनदयाल रसोई का एक से कलर, बोर्ड और नम्बर डालने के निर्देश।
8.वार्ड 16 इंदिरा आवास कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने उपयंत्री को जिम्मेदारी सौंपी।
9.वेटलैण्ड के अंतर्गत छोटा तालाब और खजरी तालाब का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश।
10.आंगनबाड़ी निर्माण की समीक्षा पर पाया गया कि उपयंत्री नेहा चौहान के प्रभार की आंगनबाड़ी का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है। इस पर आयुक्त द्वारा उपयंत्री को 15 फरवरी तक चारों आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज