scriptरोमांचक मुकाबले में त्रिवेंद्रपुरम ने जीता खिताब | Trivandrum won the title in a thrilling match | Patrika News

रोमांचक मुकाबले में त्रिवेंद्रपुरम ने जीता खिताब

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 24, 2020 04:53:50 pm

अखिल भारतीय न्यू ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन फाइनल मैच में त्रिवेंद्रपुरम की जीत के साथ हुआ।

football

football

छिंदवाड़ा/चांदामेटा. अखिल भारतीय न्यू ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन फाइनल मैच में त्रिवेंद्रपुरम की जीत के साथ हुआ। त्रिवेंद्रम पुरम और ग्वालियर की टीम ढोल बाजें के साथ मैदान पर पहुंची। मुख्य अतिथियों के स्वागत में आतिशबाजी कर गुब्बारे छोड़े गए।
फाइनल मैच त्रिवेंद्रपुरम और ग्वालियर के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ से ही त्रिवेंद्रपुरम की टीम ग्वालियर पर भारी रही । मैच के 15 वें मिनट में त्रिवेंद्रपुरम के जर्सी नंबर 10 सिजिन टी ने शानदार गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। हालांकि ग्वालियर के खिलाडिय़ों ने गोल करने के काफी प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं हो सके। दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। फाइनल की विजेता त्रिवेंद्रमपुरम और उप विजेता ग्वालियर रही। फाइनल की मैच की विजेता त्रिवेंद्रपुरम को पुरस्कार स्वरूप 50000 नगद और शील्ड प्रदान की गई। उपविजेता ग्वालियर को 30000 नगद और शील्ड प्रदान की गई।फाइनल मैच में बेस्ट गोल कीपर आदर्श जे जेम्स, त्रिवेंद्रपुरम बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जर्सी नंबर 17 विष्णु त्रिवेंद्रम, बेस्ट फॉरवर्ड प्लेयर जर्सी नंबर 10 सिजिन टी त्रिवेंद्रपुरम, बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंटजर्सी नंबर 4 सुमित कनोजिया ग्वालियर को दिया गया। मैच के मुख्य निर्णायक जपी सिंह, मुख्य रेफरी सदानंद ठाकुर जबलपुर, एआरवन रोशन पाठक जबलपुर, आर टू सचिन पुरवईया होशंगाबाद फोर्थ रेफरी तरुण चक्रवर्ती मंडला रहे।
मैच के मुख्य अतिथि- एसपी मनोज राय, सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, विधायक सोहन वाल्मीक, सुनील उइके, सुजीत चौधरी, कमलेश शाह, विजय चौरे, नीलेश उइके मुख्य अतिथि रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो