छिंदवाड़ा

विद्युत पोल से टकराया ट्रक, देना होगा क्षतिपूर्ति

अदरक से भरा ट्रक पांढुर्ना की ओर तेज रफ्तार से बजाज जोड़ की ओर जा रहा था, जिसने पिपला पुिलस चौकी के गेट के पास खम्भे को टक्कर मार दी।

छिंदवाड़ाJul 11, 2021 / 05:58 pm

Sanjay Kumar Dandale

Truck collided with electric pole

छिंदवाड़ा/ पिपला . पिपला नारायणवार पुलिस चौकी के पास ट्रक की टक्कर से बिजली का खम्भा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे हुआ। अदरक से भरा ट्रक पांढुर्ना की ओर तेज रफ्तार से बजाज जोड़ की ओर जा रहा था, जिसने पिपला पुिलस चौकी के गेट के पास खम्भे को टक्कर मार दी। इससे सडक़ किनारे लगे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली गुल हो गई। वहीं विद्युत कम्पनी के दीपक उइके ने बताया कि नए पोल लगाने का खर्च गाड़ी मालिक से लिया जाएगा।
इधर जीप ने मारी खम्भे को टक्कर

इसी तरह दूसरी घटना में शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे रिधोरा से पांढुर्ना की ओर तेज रफ्तार से जा रही जीप ने पिपला नारायणवार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सडक़ किनारे लगे बिजली के पोल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल सडक़ पर लटक गया। बिजली गुल हो गई। जीप थोड़ी दू जाकर पेड़ से टकरा गई। चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। वाहन बड़चिचोली का बताया जा रहा है। जिसकी जानकारी ली जा रही है। नए पोल को लगाने का खर्च गाड़ी मालिक से लिए जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.