scriptमौत बनकर खड़े रहते हैं ट्रक | Trucks remain as death | Patrika News

मौत बनकर खड़े रहते हैं ट्रक

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 20, 2019 05:11:33 pm

Submitted by:

sunil lakhera

कुंडीपुरा थाना के आगे

मौत बनकर खड़े रहते हैं ट्रक

मौत बनकर खड़े रहते हैं ट्रक

छिंदवाड़ा. कुंडीपुरा थाना से सिवनी रोड पर चंद कदम की दूरी तय करने के बाद का नजारा चौंकाने वाला होता है। पुलिस की नजरों के सामने सडक़ के दोनों तरफ पर ट्रक लम्बी कतार में मौत बनकर चौबीसों घंटे खड़े रहते है। सिवनी की तरफ से आने और छिंदवाड़ा से जाने वाली सडक़ दोनों ही ओर से पूरे समय वन-वे की तरह रहती है, जिसके कारण हर रात यहां दुर्घटना हो रही है। थाना के अंदर से निकलते ही ट्रकों की कतार दिखाई देती है।
चौपाल सागर तक सडक़ के दोनों तरफ खड़े ट्रकों के कारण हर रात बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते हैं। बंद हालत में खड़े वाहनों में रेडियम भी नहीं लगा होता, जिसके कारण सडक़ पर खड़े वाहनों की कतार नजर नहीं आती। बाइक सवार और कई बार चौपहिया वाहन भी इनसे टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। जनवरी माह से अब तक इसी क्षेत्र में दुर्घटना के कारण पांच मौतें हो चुकी हंै। आस-पास के क्षेत्र में गोदाम होने के कारण ट्रक का माल खाली करने के बाद चालक ट्रक को सडक़ के किनारे खड़ा खड़ा कर घर चले जाते हैं। कुछ चालक भी वहीं रहते हैं जिसके कारण वे सडक़ को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल करते हैं। यह स्थिति पिछले काफी समय से बनी हुई है जिसका स्थाई समाधान पुलिस ने आज तक नहीं किया है, जबकि इस रास्ते पर चलने वाले अन्य वाहन चालक भी कई बार सडक़ पर खड़े बड़े वाहनों का विरोध कर चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो