scriptUjjwala Gas Scheme : अगस्त में ही पूरा निशुल्क का कोटा, धरी रह गई प्रदेश सरकार की यह योजना | Ujjwala Gas Scheme : Free gas quota already reached in August | Patrika News

Ujjwala Gas Scheme : अगस्त में ही पूरा निशुल्क का कोटा, धरी रह गई प्रदेश सरकार की यह योजना

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 15, 2019 12:22:38 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

उज्ज्वला गैस कनेक्शन का पोर्टल बंद

Gas cylinder

Gas cylinder

ग्रामवार आया था विस्तृत कार्यक्रम
छिंदवाड़ा/ प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत शेष रहे पात्र परिवारों को नवीन गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम 28 अगस्त को ही बंद हो गया। जबकि राज्य शासन स्तर से इसका 15 सितम्बर तक विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया था। इससे फिलहाल कुछ शेष रह गए परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन की संभावनाएं समाप्त हो गईं हैं।
अगस्त के प्रथम सप्ताह में राज्य शासन स्तर से एक कार्यक्रम जारी किया गया था। जिसमें बताया गया था कि नोडल अधिकरी ग्राम पंचायत के समग्र डेटाबेस अनुसार ग्राम वार परिवारों की सूची तैयार करेंगे और संबंधित ग्राम का डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। शेष रहे हितग्राहियों के केवाईसी फ ार्म आवश्यक दस्तावेज परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर, महिला मुखिया का बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर एवं समग्र परिवार आइडी समेत अन्य दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे। संपूर्ण भरे हुए फार्म क्षेत्र के सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराए जाएंगे। नोडल अधिकारी अभियान अवधि में प्रत्येक विकासखंड की 10 चयनित पंचायतों का आयोजन सितम्बर के पहले पखवाड़े तक करेंगे और कनेक्शन जारी करके समारोह पूर्वक इसका वितरण करेंगे और इंस्टॉल करने की कार्यवाही पूर्ण करेंगे। बताया जाता है कि केंद्र सरकार का उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटने का कोटा 28 अगस्त को ही पूरा हो गया और इसका पोर्टल बंद कर दिया गया। इससे 15 सितम्बर तक का कार्यक्रम स्वत: ही निरस्त हो गया है।
सहायक आपूर्ति अधिकारी डीके मिश्रा ने बताया कि उज्ज्वला गैस योजना के शेष रहे हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरण का पोर्टल अगस्त को ही बंद हो गया है। आगे जब नए निर्देश आएंगे, तब कनेक्शन वितरण शुरू किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो