उमा भारती सोमवार को जाम सांवली मंदिर में दर्शन के लिए आई थी। लौटते समय पिपलानारायणवार में सडक़ किनारे शराब की दुकान पर उन्हें भगवा झंडा दिखाई दिया। उन्होंने अपनी कार को रुकवाया और दुकान पर पहुंची। भगवा झंडे को देख कर नाराजगी जताई।
उमा भारती के तेवर देखकर अधिकारी सकते में आ गए। झंडा हटवाने के बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गई। जामसांवली मंदिर में पंचायत चुनाव के एक प्रत्याशी ने पूर्व मुख्यमंत्री से पिपलानारायणवार बस स्टैण्ड पर संचालिह्म् शराब की दुकान को हटवाने की मांग भी की थी।
जामसांवली में किए श्रीमूर्ति के दर्शन पूर्व मुख्यमंत्री इससे पहले जाम सांवली मंदिर पहुंची। उन्होंने बजरंगबली की पूजा-अर्चना की । उमा भारती के जाम सांवली मंदिर आने की खबर मिलते ही स्थानीय भाजपा नेता मंदिर पहुंच गए व पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पूर्व मंत्री नाना मोहोड़, प्रशांत महाले सहित स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
ओरछा में भड़की थी उमा
इससे पहले पिछले सप्ताह उमा भारती ओरछा शहर गई थीं। वहां भी शराब दुकान देख भड़क गई थी। वे गुस्सा हो गई थीं। उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर शराब दुकान पर गोबर फेंका था। उन्होंने कहा था कि राजाराम की नगरी में यह सब नहीं चलेगा।
उमा के ट्वीट पर शिवराज का जवाब, कहा- वे केवल दीदी नहीं, उनसे मिलता है मां का प्यार