script

बेखौफ अवैध पैथालॉजी हो रही संचालित, इनका है शय

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 05, 2019 11:47:56 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

कार्रवाई करने में सुस्त चिकित्सा अधिकारी, जिले में अवैध पैथालॉजी का बेखौफ संचालन

pathology

pathology

छिंदवाड़ा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध पैथालॉजी केंद्रों का संचालन बेखौफ किया जा रहा है। इसकी वजह प्रशासन तथा चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना है। शासन के निर्देश तथा समाजसेवियों द्वारा शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है। दबाव पडऩे पर औपचारिक रूप से जांच पड़ताल कर खानापूर्ति कर दी जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 10 से15 पैथालॉजी ही वैधानिक रूप से पंजीकृत हैं, जबकि जिले मेेंं करीब दो दर्जन पैथालॉजी का संचालन हो रहा है। इसकी वजह से मरीज के ब्लड जांच की गुणवत्ता और मॉनिटरिंग प्रभावित होती है। अवैध पैथालॉजी संचालकों द्वारा शासन की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जाता है, जिसमें निर्धारित योग्यता अथवा पंजीयन होना आवश्यक होता है।
इसके अलावा पैथालॉजी के संचालन की तीन साल की वैधता, मप्र चिकित्सा परिषद का पंजीयन होना तथा निर्धारित शुल्क के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है।

ट्रेंडिंग वीडियो