scriptUnion Minister Giriraj Singh gave aggressive statement in Chhindwara | केन्द्रीय मंत्री का बड़ा बयान- 'बोले हमने कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेंके..सब्र की परीक्षा मत लो' | Patrika News

केन्द्रीय मंत्री का बड़ा बयान- 'बोले हमने कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेंके..सब्र की परीक्षा मत लो'

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 03, 2023 09:28:20 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

छिंदवाड़ा में महाशिवरात्रि का जुलूस रोकने पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया आक्रामक बयान...

giriraj-singh.jpg
,,,,

छिंदवाड़ा. तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आक्रामक बयान दिया है। महाशिवरात्रि पर छिंदवाड़ा के चांद थाना इलाके के गांव में निकाली जा रही शोभायात्रा को रोकने पर गिरिराज सिंह ने मंच से कहा कि हमने कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेंका..हमेशा ताजिए को हमने अपना माना..हमारे सब्र की परीक्षा मत लो। बता दें गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा के चांद में आयोजित हितग्राही मूलक योजना के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने ये आक्रामक बयान दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.