scriptUnique Love Story 21 year old engineering student ran away from home in love with 17 year old boy | Unique Love Story : 17 साल के लड़के के प्यार में घर में भागी 21 साल की इंजीनियरिंग छात्रा | Patrika News

Unique Love Story : 17 साल के लड़के के प्यार में घर में भागी 21 साल की इंजीनियरिंग छात्रा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 23, 2023 06:32:21 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

Unique Love Story सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद 21 साल की इंजीनियर की छात्रा घर से भागकर अपने 17 साल के नाबालिग प्रेमी के घर पहुंच गई।

chhindwara.jpg

Unique Love Story पाकिस्तान की सीमा हैदर और यूपी के सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों देशभर में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इसी बीच मध्यप्रदेश में भी अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद 21 साल की इंजीनियर की छात्रा घर से भागकर अपने 17 साल के नाबालिग प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती सीहोर की रहने वाली है और उसका परिवार भोपाल में रहता है। जबकि नाबालिग छिंदवाड़ा जिले के बरारिया गांव का रहने वाला है। युवती के घर से भागकर आने का पता चलते ही नाबालिग युवक के परिजन ने पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसके बाद पुलिस नाबालिग लड़के और लड़की दोनों को अपने साथ ले गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.