scriptUniversity: हजारों विद्यार्थियों को दी राहत, बढ़ा दी तिथि | University: Relief given to thousands of students, extended date | Patrika News

University: हजारों विद्यार्थियों को दी राहत, बढ़ा दी तिथि

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 07, 2019 01:31:08 am

Submitted by:

prabha shankar

University: अब 18 तक जमा कर सकेंगे नामांकन शुल्क , रानी दुर्गावती विवि ने कॉलेजों को दी राहत

jaipur

student

छिंदवाड़ा/ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने नामांकन शुल्क जमा करने को लेकर कॉलेजों को राहत दे दी है। अब कॉलेज संचालक 18 अक्टूबर तक शुल्क जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव द्वारा संशोधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र 2019-20 में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी शासकीय, अशासकीय, स्वशासी कॉलेजों को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व कॉलेज में प्रवेशित वार्षिक पद्धति के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम सेमेस्टर पद्धति के प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों की अकादमिक, सांस्कृतिक, छात्रसंघ, ग्रंथालय, कौशल विकास, शारीरिक शिक्षण आदि विश्वविद्यालय के सम्बंधित विभागों की समस्त शुल्क जमा करके 18 अक्टूबर तक एनओसी की एक प्रति नामांकन शाखा में अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। उपकुलसचिव ने आदेश में स्पष्ट किया है कि एनओसी जमा न करने पर कॉलेजों के नामांकन पोर्टल नहीं खोले जाएंगे।

वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने इ-प्रवेश पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए फीस माड्यूल में जानकारी अद्यतन करने की समय-सीमा में वृद्धि कर दी है। अब कॉलेज प्राचार्य 15 अक्टूबर तक जानकारी दर्ज कर सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो