scriptशासकीय स्कूलों को अपग्रेड करने करोड़ों होंगे खर्च…इन स्कूलों का हुआ चयन, जानें स्थिति | Upgrading government schools will cost crores, know the reason | Patrika News

शासकीय स्कूलों को अपग्रेड करने करोड़ों होंगे खर्च…इन स्कूलों का हुआ चयन, जानें स्थिति

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 11, 2020 12:40:05 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– शासन से मिली स्वीकृति, जारी हुई राशि, मिशन-1000 में चयनित स्कूलों का होगा अपग्रेडेशन

education: शिक्षा विभाग में वेतन और एरीयर किस्त का प्रकरण उलझा, जानें वजह

education: शिक्षा विभाग में वेतन और एरीयर किस्त का प्रकरण उलझा, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मिशन-1000 में चयनित स्कूलों का अपग्रेडेशन किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति भी शासन से मिल चुकी है तथा आवश्यक राशि भी विभाग का जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के तहत जिले के आठ स्कूलों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त प्रयोगशालाओं की मरम्मत, विजली, खेल मैदान आदि कार्यों के लिए बजट स्वीकृत हुआ है।

इन स्कूलों का हुआ चयन –


स्कूल का नाम स्वीकृत राशि
1. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर 500000


2. शासकीय उमावि बनगांव 700000


3. शासकीय कन्या उमावि चांद 600000


4. शासकीय एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा 1000000

5. शासकीय कन्या आदर्श उमावि परासिया 600000


6. शासकीय उमावि मैनीखापा 700000


7. शासकीय उमावि पाथई 700000


8. शासकीय उत्कृष्ट उमावि पांढुर्ना 700000

बिना प्रवेश परीक्षा दिए मिलेगा उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव से हर संस्था हर वर्ग प्रभावित हुआ है, जिसके चलते कई व्यवस्थाओं में शासन ने बदलाव किए है। इसी क्रम में अब शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी, बल्कि कक्षा दसवीं के प्राप्तांक के आधार पर बनी मेरिट सूची में शामिल होने पर मौका मिल सकेगा।
मप्र लोक शिक्षक संचालनालय भोपाल से आयुक्त जयश्री कियावत ने इस संदर्भ में निर्देश जारी किए है। बताया जाता है कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा कराना सम्भव नहीं बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो