scriptइस बार भव्य स्तर पर मनाया जाएगा लोक पर्व पोला, जानें क्या रहेगा आकर्षण | Utsav committee meeting held | Patrika News

इस बार भव्य स्तर पर मनाया जाएगा लोक पर्व पोला, जानें क्या रहेगा आकर्षण

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 19, 2019 11:28:31 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

उत्सव समिति की बैठक आयोजित

Chhindwara pola Utsav

Chhindwara pola Utsav

छिंदवाड़ा. आगामी 30 अगस्त को पौराणिक और परम्परागत त्योहार पोला मनाया जाएगा। सालों से चली आ रही इस दिन उत्सव की परम्परा अब भी चल रही है। शहर का दशहरा मैदान पहले पोला ग्राउंड के नाम से ही जाना जाता था। यहां पर इस वर्ष भी भव्य स्तर पर पोला उत्सव मनाने की तैयारी है। इसको लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई।
सार्वजनिक श्री पोला उत्सव समिति की बैठक अध्यक्ष विजय पांडे के निवास स्थान पर हुई। इसमें तय किया गया कि इस वर्ष भी परम्परागत गुड़ी यात्रा माता मंदिर बरारीपुरा से दोपहर एक बजे प्रारंभ होकर बरारीपुरा चौक, मराठी स्कूल, राज्यपाल चौक, पांडेय नर्सिंग होम के सामने से होते हुए कार्यक्रम स्थल पोला ग्राउंड पहुंचेगी।
आदिवासी नृत्य टोलियां और अखाड़े का प्रदर्शन इस दौरान आकर्षण का केंद्र रहेगा। गाजे-बाजे के साथ चल समारोह निकलेगा। आकर्षक और हस्ट पुष्ट बैल जोडिय़ों को तथा किसानों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित कर शील्ड और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। बैठक में पोला समिति अध्यक्ष के अलावा आनंद बक्षी, प्रकाश श्रीवास्तव, आशुतोष, बाबा तिवारी, रामभगत चौरिया, दिनेशकांत मालवीय, विनय शर्मा, अजय पांडे, लक्ष्मण सिंह सेंगर, यशवंत कपाले, बापूजी कोल्हे, विक्की कपाले, अजय पवार, शिखर पांडे, सुनील खिरेकर, राकेश कपाले, मंगेश कपाले, आशीष पोहकार, रूपेश खिरेकर, आशीष राय, शैलेश कस्तूरे, गोलू ठाकरे, तेजस खिरेकर, मनोहर ठाकरे, रमेश सोनी, संतोष गुप्ता, प्रशांत गायकवाड, अनिल गोरले, संजय टोंगे, डेलडी ठाकरे, चिंटू विश्वकर्मा, नितिन भाकरे, दीपक मोहिते, द्रोण जयसवाल, तुषार अरगुड़े, राज सोनी, शिवा अग्रवाल, मुकेश, संदीप, यश, विश्वेश्वर पन्द्राम आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो