scriptएक दिन में 35 हजार टीकाकरण | vaccination in chhindwara | Patrika News

एक दिन में 35 हजार टीकाकरण

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 22, 2021 07:49:09 pm

Submitted by:

mantosh singh

प्रदेश का दूसरा जिला बना छिंदवाड़ा

एक दिन में 35 हजार टीकाकरण

एक दिन में 35 हजार टीकाकरण

छिंदवाड़ा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोमवार को टीका योग करने के लिए पूरा जिला वैक्सीनेशन केंद्रों में उमड़ पड़ा। देर शाम तक 35 हजार डोज के उपयोग होने पर छिंदवाड़ा पूरे प्रदेश की उपलब्धि में दूसरा स्थान पाने में कामयाब रहा। हालांकि परासिया समेत कुछ क्षेत्रों में वैक्सीन की कमी बनी रही। इस पर जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक इंतजाम पर असंतोष भी जताया।

प्रदेश स्तर पर जारी रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन के उपयोग पर खंडवा प्रथम स्थान पर रहा, जबकि दूसरा स्थान छिंदवाड़ा को मिला। 18 हजार वैक्सीन का लक्ष्य था। शाम आठ बजे तक 35017 वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। प्रशासन को 38 हजार 700 डोज दिए गए थे। प्रशासन द्वारा 231 टीकाकरण सत्र बनाए गए थे।

विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत राखीकोल के ग्राम मडकाढाना के वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाकर आज ग्राम की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला लाजवंती बाई को टीका लगवाया गया। इसी तरह भारिया जनजाति बहुल क्षेत्र पातालकोट के ग्राम डोंगरा के आदिवासियों ने पहली बार कोविड वैक्सीन लगवाई। उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम दिन 156 को टीका लगाया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो