scriptग्रामीण ले रहे आजीवन सदस्यता, जानें क्या है मामला | Vaishya Mahasammelan chhindwara | Patrika News

ग्रामीण ले रहे आजीवन सदस्यता, जानें क्या है मामला

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 14, 2018 11:24:13 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

वैश्य महासम्मेलन… ग्राम सम्पर्क यात्रा तीसरे दिन पहुंची परासिया

Vaishya Mahasammelan chhindwara

Vaishya Mahasammelan chhindwara

समाज के युवाओं में यात्रा को लेकर उत्साह
छिंदवाड़ा. वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला इकाई छिंदवाड़ा के बैनर तले निकाली जा रही वैश्य ग्राम सम्पर्क यात्रा तीसरे दिन सुबह सौंसर से परासिया के लिए रवाना हुई।
यात्रा दल में प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, जिलाध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारद्वाज, युवा इकाई प्रभारी सुदीप जैन, महामंत्री युवा इकाई धर्मेंद्र साहू, नितिन जैन शामिल रहे। समाज युवा आगे आकर यात्रा में सहयोग कर रहे हैं। बुधवार को वैश्य महासम्मेलन की ग्राम सम्पर्क यात्रा रामाकोना से प्रारम्भ होकर सिलेवानी तनसरा माल होकर मोहखेड़ पहुंची, जहां पर तहसील प्रभारी मदन साहू, सदन साहू, राजेश साहू, जयंत साहू, युवा इकाई से शुभम साहू, मोहित साहू, नितेश साहू, कृष्णा साहू अन्य सदस्यों ने स्वागत किया। इसके बाद यात्रा मोरगोंगरी होते हुए उमरेठ पहुंची जहां पर कैलाश सोनी, घनश्याम सोनी, महेंद्र जैन, सुनील साहू,अजय जैन, प्रमोद सोनी, नीलेश साहू ने अभिनंदन किया गया। आगे बढऩे पर यात्रा रिधोरा होते हुए कोशमी मंदिर में दर्शन उपरांत अंगद सूर्यवंशी, गौरव जैन ने वैश्य सम्पर्क यात्रा का स्वगत किया। ग्राम सम्पर्क यात्रा दल के परासिया पहुंचने पर पिंकेश पटोरिया, महेश जैन, मुकेश गोयल, रोहित जैन, पवन अग्रवाल, अनिल जैन, अविनाश अग्रवाल, हेमंत जैन, पंकज जैन सहित बड़ी संख्या में वैश्य बंधुओं ने स्वागत किया। ग्राम संपर्क यात्रा का रात्रि विश्राम परासिया में हुआ जहां वैश्य बंधुओं को वैश्य महासम्मेलन के मूल उद्देश्य से परिचय कराया गया। इस कई पर कई वैश्य बंधुओं ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
बौद्ध महासभा की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन होगा

छिंदवाड़ा. भारतीय बौद्ध महासभा की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। अगामी २५ मार्च को सौंसर के बौद्ध विहार में एक बैठक रखी गई है। इसी में मुख्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बीएल बागड़ी, महासचिव धम्मरतन सोमकुवर और जिला अध्यक्ष चंद्रभान बागड़े उपस्थित रहेंगे। प्रदेश सचिव रमेश लोखंडे ने बताया कि इससे पहले २५ तारीख तक जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य पदाधिकारियों का चयन लोकतांत्रित पद्धति से चुनाव कराकर किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो