scriptविद्यासागर उद्यान में मनाया वैश्य दिवस | Vaishya Mahasammelan chhindwara news | Patrika News
छिंदवाड़ा

विद्यासागर उद्यान में मनाया वैश्य दिवस

वैश्य सम्पर्क यात्रा के दल का अभिनंदन किया

छिंदवाड़ाMar 20, 2018 / 11:50 am

Rajendra Sharma

chhindwara

Vaishya Mahasammelan chhindwara

छिंदवाड़ा. वैश्य दिवस विद्यासागर उद्यान में मनाया गया। इस मौके पर वैश्य बंधुओं ने वैश्य महासम्मेलन की छिंदवाड़ा के बैनर तले निकाली गई सात दिवसीय वैश्य सम्पर्क यात्रा के दल का अभिनंदन किया। वैश्य दिवस की सभी ने एक-दूसरे को एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। मीडिया प्रभारी आरके सोनी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारद्वाज, जिलाध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा, युवा प्रभारी सुदीप जैन ने सात दिन यात्रा में शामिल होकर जिले के सुदूर निवासरत वैश्य बंधुओं को वैश्य एकता का संदेश दया। वैश्य महासम्मेलन के उद्देश्यों से अवगत कराया। यात्रा में पदाधिकारियों के अतिरिक्त शामिल धर्मेंद्र साहू, नितिन जैन नाना, अजयराज जैन रानू, अनिल गुप्ता, जेपी नेमा, आदित्य नाहर, आरके सोनी, अंकितराज जैन, विवेकराज जैन, ब्रजेश काल्पीवार आदि ने भी समय-समय पर ग्रामीण समाजजनों से संपर्क किया। यात्रा के समापन अवसर पर जिला इकाई अध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा ने प्रदेश महामंत्री द्वारा ग्राम सम्पर्क यात्रा में सातों दिन नेतृत्व प्रदान करने और यात्रा दल के साथ रात्रि विश्राम करने के लिए जिला इकाई की ओर से आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व वैश्य ग्राम सम्पर्क यात्रा शहर में नागपुर रोड पर स्थित शांतिनाथ मंदिर पहुंची थी, जहां उपस्थित वैश्यजनों ने गर्म जोशी से स्वागत किया और रैली निकालकर विद्यासागर चौक पहुंचे।
शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर निकलेगी मशाल रैली

छिंदवाड़ा. शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव समेत अन्य शहीदों की याद में २२ मार्च को शाम ६ बजे मशाल रैली निकाली जाएगी। कमलनाथ सेना प्रमुख विनय राजपूत ने बताया कि शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर हो रहे इस आयोजन में जाने माने कलाकार जूनियर गोविंदा को आमंत्रित किया गया है। रैली सुभाष पार्क छोटा तालाब से प्रारम्भ होकर दुर्गा चौक, पुराना पावर हाउस, छोटा बाजार, मेन रोड, गोल गंज, फव्वारा चौक होते हुए शहीद स्मारक पहुंचेगी। रैली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो