छिंदवाड़ा

लगातार दो दिन सब्जी मंडी बंद, पढ़ें पूरी खबर

कोरोना पॉजिटिव की मौत को लेकर प्रशासन गम्भीर

छिंदवाड़ाApr 05, 2020 / 06:11 pm

Rajendra Sharma

छिंदवाड़ा/ शहर मेें कोरोना पीडि़त की मौत के बाद जहां प्रशासन अब भीड़भाड़ को लेकर और सतर्क हो गया है तो वहीं गुरैया की थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की बिक्री भी रोक दी। यह रोक रविवार को भी लागू रहेगी जबकि सोमवार को मंडी में साप्ताहिक अवकाश के कारण कामकाज नहीं होगा।
शनिवार को मंडी बंद होने के कारण शहर में चिल्लर विक्रेता के ठेले भी नहीं दिखे। प्रशासन ने शनिवार को ज्यादा पेट्रोलिंग की और लोगों को सडक़ों पर निकलने नहीं दिया। सब्जी, फल ठेले वालों को भी समयावधि के बाद दोपहर को वापस घरों में भेज दिया गया। शहर के विभिन्न पाइंट पर भी कड़ाई से जांच होती रही।
इधर, गुरैया मंडी में भी शनिवार को सन्नाटा छाया रहा। दिनभर सिर्फ पुलिस ही पेट्रोलिंग करती नजर आई। मंडी सचिव अशोक डेहरिया ने बताया कि अब प्रशासन सब्जी मंडी को लेकर और सतर्क हो गया है। यहां सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं। ऐसे नाजुक मौके पर लोगों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए अब ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है। इसे देखते हुए शनिवार और रविवार को मंडी में कामकाज को बंद कर दिया गया। सोमवार को साप्ताहिक अवकाश है। मंगलवार तक क्या स्थिति बनती है यह बाद में ही पता चल पाएगा।
व्यापारी भी बंद करने का विचार बना रहे

शहर में कोरोना पीडि़त युवक की मौत और उसके पिता के संक्रमित होने के बाद व्यापारी डरे हुए हैं। युवक संक्रमण होने के बाद शहर में कई लोगों से मिला है। यदि उनसे यह संक्रमण शहर में फैल गया तो मुश्किल हो सकती है। सब्जी मंडी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संदीप पटेल ने बताया कि तीन दिन तो मंडी बंद रहेगी, लेकिन उसके बाद सभी व्यापारी मिलकर इस सम्बंध में भी विचार कर रहे हैं कि चिंताजनक स्थिति को देखते हुए मंडी पूरी तरह कुछ दिन के लिए बंद की जाए।

Home / Chhindwara / लगातार दो दिन सब्जी मंडी बंद, पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.