छिंदवाड़ा

पुलिस और कैमरे की नजर से होकर गुज रहे वाहन

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के चलते जिले के अंदर आने और जाने वाला प्रत्येक वाहन पुलिस और कैमरे की नजर से होकर गुजर रहा है।

छिंदवाड़ाApr 07, 2019 / 11:31 am

babanrao pathe

naka

छिंदवाड़ा. लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के चलते जिले के अंदर आने और जाने वाला प्रत्येक वाहन पुलिस और कैमरे की नजर से होकर गुजर रहा है। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते ही पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने लाखों रुपए नकदी और सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। एसएसटी के ७ अंतरराज्यीय नाके और १५ जिले के अंदर मौजूद नाकों पर जांच की जा रही है। प्रत्येक नाके पर टीम २४ घंटे ड्यूटी पर तैनात है।

जिले के पांढुर्ना में ४, लोधीखेड़ा में २ और बिछुआ में १ अंतरराज्यीय नाका लगाया गया है। इसके अलावा जिले की सीमा और शहर के अंदर १५ नाके लगाए हैं। अवैध तरीके से शराब या फिर रुपयों की सप्लाई करने की कोई सोच भी नहीं सकता। किसी एक नाके से चूक भी गए तो दूसरे नाके पर धराना तय है। प्रत्येक चौपहिया वाहनों की नाकों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज किए जा रहे हैं। नाका से होकर गुजरने वाले प्रत्येक वाहन और उनके चालकों की तमाम जानकारी पुलिस दर्ज कर रही है। चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस और ज्यादा सख्त हो रही है। पिछले दिनों पुलिस ने तीन कार्रवाई में ३८ लाख ७२ हजार रुपए कीमत के जेवरात जब्त किए हैं।

इन नाकों पर जब्त हुए रुपए चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस नाकों के साथ ही शहर में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा। अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर तीन अलग-अलग जगह से 38 लाख 72 हजार रुपए के जेवर और नकदी बरामद किए। एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने 3 बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां 3 अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग के दौरान पांढुर्ना के पास चेक पोस्ट पर 19 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं. इसी तरह 12 लाख रुपए सौसर चेक पोस्ट से और 7 लाख 72 हजार रुपए वाहन चेकिंग के दौरान छिंदवाड़ा की चेक पोस्ट से बरामद हुए हैं.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.