script

दूसरे दिन सौंसर पहुंची ग्राम सम्पर्क यात्रा

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 14, 2018 05:37:45 pm

Submitted by:

mantosh singh

वैश्य महासम्मेलन जिला छिंदवाड़ा की ग्राम सम्पर्क यात्रा दूसरे दिन प्रात: पांढुर्ना से प्रारम्भ होकर सिवनी, राजना, पिपला नारायणवार, जामसांवली मंदिर, मो

Village Connection Tours On The Sense

Village Connection Tours On The Sense

छिंदवाड़ा. वैश्य महासम्मेलन जिला छिंदवाड़ा की ग्राम सम्पर्क यात्रा दूसरे दिन प्रात: पांढुर्ना से प्रारम्भ होकर सिवनी, राजना, पिपला नारायणवार, जामसांवली मंदिर , मोहगांव, रेमंड चौक, लोधीखेड़ा, बेरडी में सम्पर्क करते हुए सौंसर पहुंची।
प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, जिलाध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारद्वाज, युवा इकाई प्रभारी सुदीप जैन, महामंत्री युवा इकाई धर्मेंद्र साहू, यात्रा व्यवस्था प्रभारी अजयराज जैन रानू आदि ने सम्पर्क किया। पिपला नारायणवार में वैश्य ग्राम सम्पर्क यात्रा का महेश्वरी समाज ने स्वागत किया। यात्रा दल ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत वैश्य बंधुओं को महासम्मेलन के उद्देश्य से अगवत कराया। ग्रामीण वैश्य जनों में उत्साह दिखाई दे रहा है, वे सदस्यता ले रहे हैं।
ये भी पढ़े
पांढुर्ना के ग्रामों का किया भ्रमण
पांढुर्ना . वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले वैश्य समाज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अपने समाज के सदस्यों को जोड़कर उनके मन में सम्मेलन के प्रति विश्वास जगाकर जुडऩे और प्रेरित करने को लेकर ग्राम संपर्क यात्रा कर रहे है। सोमवार रात को यह ग्राम संपर्क यात्रा चांगोबा, नांदनवाड़ी से होकर पांढुर्ना पहुंची। यात्रा में शामिल वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही यात्रा व्यवस्था प्रभारी युवा इकाई के सदस्य यहां पहुंचे थे। आगमन पर वैश्य महासम्मेलन के स्थानीय पदाधिकारी पांढुर्ना में तहसील इकाई के अध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी, युवा इकाई के अध्यक्ष आलोक नाहर, गोविंद अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, श्यामसुंदर सरसे, नीलेश राठी, राजेश शाह, हेमेन्द्र शाह, हंसमुख भाई शाह, अंकित अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल ने प्रमुख रूप से उपस्थित होकर स्वागत किया।
जिला अध्यक्ष प्रभु नारायण नेमा ने बताया कि इस यात्रा का समापन 18 मार्च कोवैश्य दिवस के अवसर पर होगा। इस दिन की संध्या पर 4 बजे भव्य रैली निकाली जायेगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़े
अतिक्रमण हटाने सौंपा ज्ञापन
उमरेठ/परासिया. उमरेठ मुख्यालय वासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मुख्य मार्ग पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। मुख्य सड़क पर अतिक्रमण होने से वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है, वहीं दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। महावीर ढाना में मुुख्य मार्ग पर साबूलाल और रामदास के मकान के सामने अंधा मोड है, यहां संकेतक हटा दिया गया है। अतिक्रमण हटाने की मांग हेमंत झाड़े, गौतम पवार, संजीव तेकाम, दुबेश पवार, रामू टेकाम, राजा कुशवाह, शिव पवार, मनभरण पवार, मंशाराम पवार, बसंत झाड़े, नंदलाल पवार, रामसागर पवार, लिखिराम पवार, सुरेश पवार शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो