छिंदवाड़ा

Village Court : शिविर में ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

घाटपरासिया में ग्राम न्यायालय आयोजित

छिंदवाड़ाOct 21, 2019 / 11:49 pm

Rajendra Sharma

Legal information given to the villagers in the camp

छिंदवाड़ा/ ग्राम पंचायत भवन घाटपरासिया में सोमवार को ग्राम न्यायालय, कानूनी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय सिंह कावछा के निर्देश पर आयोजित शिविर में कानून से संबंधित जानकारी दी गई।
व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक प्रदीप सोनी ने ग्रामीणों को निशुल्क अधिवक्ता योजना की जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया की यह योजना जिले में तथा पूरे देश में लागू है। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति चाहे वह किसी भी जिले का निवासी क्यों न हो उसे वहां के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व शिविर न्यायालय से निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्राप्त है। ग्राम घाटपरासिया की वृद्ध महिला दूजिया बाई पति रामू उइके जो कि शारीरीक रूप से निशक्त हैं। चलने फिरने में असमर्थ हैं, उनको तीन पहिया साइकिल दिलाए जाने के लिए ग्राम पंचायत सविच सुधाकर लिगांयत को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में नालसा एवं सालसा की योजनाओं के पम्पलेट बांटे गए। उपसरपंच बिहारीलाल वर्मा ने अभार व्यक्त किया। भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम संस्था में आयोजित करने की अपेक्षा की। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ कर्मचारी संतोष देवघरे, सरपंच मानवती धुर्वे, रोजगार सहायक दुर्गेश चौरे एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.