scriptटेलेंट गर्ल ने देश-विदेश में लहराया अपने हुनर का परचम, अब ये है नया टार्गेट.. | Village Girl Waved Her Skills In The Country And Abroad, Now This Is N | Patrika News

टेलेंट गर्ल ने देश-विदेश में लहराया अपने हुनर का परचम, अब ये है नया टार्गेट..

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 30, 2020 08:44:39 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

पत्रिका टेलेंट टॉक में पूर्वी सोमकुंवर ने कहा आईएएस बनकर करना है देश की सेवा, देखिये वीडियो..

1.png

छिंदवाड़ा. जिले के एक गांव की लड़की ने खुद को बेहतर साबित करने के लिए शुरुआत से कई चुनौतियों का सामना किया है। मलेशिया के पेनांग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता (International abacus competition) में चेम्पियन ऑफ चेम्पियन का सम्मान महज आठ वर्ष की उम्र में पाया। इसी तरह वर्ष 2015 में यूएइ के अबूधाबी में अंग्रेजी भाषा की स्पेलिंग बीस परीक्षा में इंटरनेशनल बडिंग स्टारर्स पुरस्कार पाया है। जेइइ मुख्य (jee mains exam) एवं एडवांस परीक्षा में उत्कृष्ट नम्बर प्राप्त किया तथा 1033वीं रैंक हासिल कर आइआइटी बॉम्बे (IIT Bombay) में कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है।

सौंसर के मोहगांव हवेली निवासी पूर्वी सोमकुंवर प्रशासनिक सेवा में कॅरियर बनाना चाहती है तथा कलेक्टर बनकर देश और समाज के उत्थान का प्रयास करने की इच्छा है। उन्होंने बताया कि गणित विषय पर आधारित अबेकस (Abacus) की पढ़ाई नागपुर से की है और सफलता के लिए माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

पत्रिका टेलेंट टॉक में पूर्वी सोमकुंवर ने कहा…

सवाल – आइआइटी बॉम्बे संस्थान मिला, आपके लिए कितना अहम है।
जवाब – देश में आइआइटी के कई बेस्ट संस्थान है, जिनमें से एक बॉम्बे देश का उत्कृष्ट संस्थान माना जाता है। इसमें चयन होना काफी महत्वपूर्ण है। हर साल करीब 12 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होते है, पर सफलता हर किसी को नहीं मिलती। इसलिए यह मेरे लिए बहुत महत्व रखता है।

सवाल – किस तरह स्वयं को बनाया खास –
जवाब – प्रतियोगिता के आधार पर देखा जाए तो मैने कई परीक्षाओं में कड़ी मेहनत कर उपलब्धि हासिल की है। चाहे वह इंटरनेशनल गेम्स हो, आइआइटी में जाने की तैयारी। स्वयं को इसके लिए डैवलप किया। कई बार किसी फिल्ड या परेशानी में मदद चाही, पर सहयोग नहीं मिला। इसके चलते स्वयं अपने लक्ष्य में जुट गई, जो कि मेरे लिए खास है।

सवाल – कॅरियर के लिए प्रशासनिक सेवा ही को क्यों चुना।
जवाब – आइआइटी कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो कर रही हूं। लेकिन मैं भविष्य में आइएएस बनना चाहती हूं। कैमिकल फिल्ड में भी काफी स्कोप है, ऐसा जरूरी नहीं कि जिसकी पढ़ाई कर रहे है, उसमें ही कॅरियर बनाए। माता-पिता और मेरा भी सपना कलेक्टर बनना है।

सवाल – पढ़ाई में नम्बर वन आने के लिए कोई टिप्स है।
जवाब – सफलता आसानी से नहीं मिलती है। इसके लिए खुद को तैयार करना पड़ता है, सेल्फ स्टडी के साथ-साथ शुरुआत से ही नियमित पढ़ाई करना चाहिए। हो सकता है एक बार में सफलता नहीं मिले, पर निराश नहीं होकर फिर से पूरी ऊर्जा के साथ तैयारी करना जरूरी है। कई विद्यार्थी सिर्फ परीक्षा देने के लिए पढ़ते है, जिनका भविष्य सीमित रह जाता है। स्वयं पर विश्वास रखना ही उचित होता है।

सवाल – किसी क्षेत्र में आगे बढऩे में परिवार का सहयोग कितना अहम।
जवाब – कॅरियर और एजुकेशन दोनों क्षेत्रों में परिवार का योगदान काफी अहम होता है। वर्तमान में आइआइटी की ऑनलाइन क्लास चल रही है, जिसमें घर से अध्ययन करना पड़ता है। इसके लिए परिवार से पूरा सहयोग मिलता है।

देखिये वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xs6qj
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो