scriptगांव हो या शहर : बोर्ड परीक्षाओं में बेटियां आगे | Village or city: daughters ahead in board exams | Patrika News

गांव हो या शहर : बोर्ड परीक्षाओं में बेटियां आगे

locationछिंदवाड़ाPublished: May 17, 2018 06:17:26 pm

Submitted by:

arun garhewal

कक्षी १०वीं एवं 12वीं में इस वर्ष भी बेटियों ने स्कूल का नाम रोशन किया।

Village or city: daughters ahead in board exams

पालाखेड़ . शासकीय उच्चत्तर मध्यमिक हाईस्कूल में कक्षी १०वीं एवं 12वीं में इस वर्ष भी बेटियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। कक्षा 12वीं में अकिंता डेहरिया ने 86.8, शिवम मानकर 86.2, अलकेश 86 सागर रहेडवे 84, मनीषा चौधरी 83 प्रतिशत रहा। जबकी कक्षा दसवीं मे प्राजंली घोरसे 93.2, खुशी चौधरी 91.6, आयुषी घोरसे 90.8, हिमांशु लाडे 88.8, हर्षित गाडरे 88.2 पायल भादे 87.4 निर्मल गाडरे 85.2, अभिषेक चौधरी 80.6 प्रतिश रहा।

बानाबाकोड़ा स्कूल में सौ प्रतिशत परिणाम
सौंसर . बानाबाकोड़ा स्कूल में 12वीं का परिणाम सौ प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं का परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। वरिष्ठ अध्यापक प्रदिप गोहत्रे ने इस वर्ष भी दोनों कक्षाओं का परिणाम 100 प्रतिशत दिया है।

प्रभावती मानेकर स्कूल का परिणाम
सौंसर . शासकीय प्रभावती मानेकर विद्यालय सौंसर द्वारा वर्ष भी परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। प्राचार्य आर.एम. पात्रीकर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा परिणामों में कक्षा 10 वीं का 98.5 प्रतिशत, तथा कक्षा 12वीं का 91 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं स्वाती दिनकर बारपात्रे 90.8, वैष्णवी संग्रामसिंह बिंझवाड़ 90, अक्षय गणेश दुधुके 86.2, रीतेश भाउराव टाकलखेडे 86.2 प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं वाणिज्य में नरगीस मो शफी मोहब्बे 88 प्रतिशत, रोशनी किशोर हिड़ाऊ 84.8, शिफ शकील खान 84.2 प्रतिशत रहा।

आदिवासी छात्रावास का रिजल्ट शत प्रतिशत
मोहखेड़ . आदिवासी बालिका छात्रावास की छात्रा उषा धुर्वे ने कक्षा दसवीं में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं अन्य सात छात्राओं ने प्रथम श्रेणी पास हुए। छात्रावास अधीक्षक बबीता चौधरी व केपी राने ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंगा
लिंगा . शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंगा में दसवीं में खुशबु दादे 95.8, चेतना राऊत 90, प्राची राऊत 87.2, मोहित कराडे ८८ प्रतिशत अंक हासिल किए। प्राचार्य एमपी भारती व ग्राम पंचायत लिंगा उपसरपच विनोद जुनघरे ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उत्कृष्ट स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
अमरवाड़ा . उत्कृष्ट विद्यालय में हाई और हायर सेकंडरी स्कूल का परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं में 99 प्रतिशत रहा। वहीं बारहवीं एग्रीकल्चर संकाय में ९२ प्रतिशत रहा। 80 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। शिक्षिका दसोडी़ डेहरिया ने उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं कला संकाय में 89 प्रतिशत, वाणिज्य ४२ प्रतिशत, गणित संकाय का 59 प्रतिशत और बायोलोजी का 66 प्रतिशत परिणाम रहा। प्राचार्य खलील खान और समेत अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

शासकीय मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम
अमरवाड़ा . नगर के शासकीय मॉडल स्कूल में कक्षा दसवीं का परिणाम 94.5 और बारहवीं का 93 प्रतिशत रहा। संस्था के प्रभारी प्राचार्य एचएस शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

दिव्यांग स्कूल के विद्यार्थी अव्वल
हर्रई . महिला एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित संस्था आदिवासी एवं विकलांग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हायर सेकंडरी स्कूल में उत्कृष्ट परिणाम लाया। प्राचार्य तस्नीम खान ने बताया कि परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा। संस्था के ३० विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं ४५ विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की। समिति अध्यक्ष माजिद खान एवं प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो