scriptगांव की बेटी ने रचा इतिहास, राष्ट्रपति ने बुलाया दिल्ली | Village's daughter created history, President called Delhi | Patrika News

गांव की बेटी ने रचा इतिहास, राष्ट्रपति ने बुलाया दिल्ली

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 16, 2019 12:16:42 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

दिल्ली में एनआइएफ का आयोजन, राष्ट्रपति करेंगे बिछुआ की सुलोचना का सम्मान

National Inspire Award Standard Science Exhibition

गांव की बेटी ने रचा इतिहास, राष्ट्रपति ने बुलाया दिल्ली

छिंदवाड़ा . बिछुआ विकासखंड अंतर्गत कन्या आश्रम सामरबोह में कक्षा आठवीं की छात्रा सुलोचना काकोडिय़ा का सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 18 मार्च को दिल्ली में करेंगे। ग्राम भारती गांधीनगर में नव प्रवर्तन एवं उद्यमिता उत्सव शुक्रवार से एनआइएफ के माध्यम से आयोजित किया गया है।
इसमें शामिल होने छिंदवाड़ा की छात्रा दिल्ली गई है। बताया जाता है कि उक्त आयोजन में शामिल होने वाली मध्यप्रदेश की यह एकमात्र छात्रा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी वर्ष 2018-19 में छात्रा द्वारा तैयार किया गया ऑटोमेटिक टॉयलेट क्लिनिंग मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। शिक्षक एसके पवार ने बताया कि छात्रा जापान जाएगी या नहीं इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है।
शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रदेश में उच्चस्तर पर लाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास


नवागत जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े का शुक्रवार को अध्यापकों ने स्वागत किया तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रदेश में उच्चस्तर पर लाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने और जिम्मेदारी निभाने की बात कही गई।
वहीं अध्यापकों के संविलियन आदेश को आचार संहिता के बाद जारी करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर धीरेंद्र दुबे, संजय मोहड़, राघवेंद्र वसूले, संतोष गोदेवार, सुशील चौरसिया, राकेश डहरिया, विनोद डेहरिया, आजाराव वानखेड़े, मिथलेश शर्मा समेत प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो