सांसद नकुलनाथ के गोद लिए ग्राम का होगा विकास
गांव में अब जल्दी विकास की गंगा बहेगी साथ ही कांग्रेसी नेता दीपक नेमा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. विधानसभा क्षेत्र के सांसद ग्राम पौनार में प्रदेश शासन की अभिनव पहल ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, सीईओ जीएस नागेश, क्षेत्रीय विधायक कमलेश शाह ने शिविर का विधिवत पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही विधायक कमलेश शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है कि शासन की योजनाओं का उचित तरीके से क्रियांवयन हो जिसके लिए ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत अब सरकार और प्रशासन आपके पास आकर आपकी समस्याओं को सुनेगा और आपकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करेगा। इस गांव को सांसद नकुल नाथ ने गोद लिया है। गांव में अब जल्दी विकास की गंगा बहेगी साथ ही कांग्रेसी नेता दीपक नेमा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
शिविर में सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए जिसमें विभाग प्रमुख और कर्मचारियों ने संबंधित हितग्राहियों से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदन प्राप्त किए और उनका तत्काल निराकरण योग्य आवेदनों का निराकरण किया । 15 दिन के अंदर प्राप्त सभी आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करने की बात कही गई।
शिविर में 829 विभिन्न विभागों में आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 300 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया और शेष 529 आवेदनों को 15 दिन के अंदर निराकरण करके संबंधित व्यक्ति को सूचित किया जाएगा। वहीं शाम तक भी आवेदन स्थलों में आते रहे कार्यक्रम का संचालन प्रीतम ठाकुर और आभार प्रदर्शन सीईओ डीआर उईके के द्वारा किया गया।
ये रहे उपस्थित: कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार रेखा देशमुख, प्रेम पटेल, चंपालाल कुचे, विनोद चौरसिया, सुरेश साहू, अरुण साहू,मनोज श्रीवास्तव, शैलेंद्र जैन, संंजय खुराना, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेलवंशी विकासखंड स्त्रोत विनोद वर्मा, नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा हर्रई निरीक्षक केके त्रिवेदी , उप निरीक्षक महेंद्र भगत, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना कैथवास परियोजना अधिकारी करुणा साहू, सरपंच सचिव के साथ सभी विभागों वन विभाग ग्रामीण यांत्रिकी विभाग लोक स्वास्थ्य विभाग कॉपरेटिव बैंक के संस्था प्रमुख अधिकारी कर्मचारी गांव के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि बंधु एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था तंदुरुस्त रही।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज