scriptग्रामीणों को कानूनी प्रावधानों के प्रति किया जागरूक, आप भी जानें | Villagers aware of legal provisions | Patrika News

ग्रामीणों को कानूनी प्रावधानों के प्रति किया जागरूक, आप भी जानें

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 25, 2020 12:08:37 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

ग्राम चारगांव प्रहलाद में ग्राम न्यायालय

District Legal Services Authority

District Legal Services Authority

छिंदवाड़ा/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के निर्देशानुसार तथा विजय सिंह कावछा अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव के मार्गदर्शन में सोमवार को ग्राम पंचायत भवन चारगांव प्रहलाद में ग्राम न्यायालय के साथ-साथ कानूनी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर लगाया गया।
शिविर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 छिंदवाड़ा प्रदीप सोनी, प्रशिक्षु न्यायाधीश सत्यम देवलिया, प्रशिक्षु न्यायाधीश सोनम डेहरिया एवं अधिवक्ता गोविंदनारायण सिंह, कार्यालयीन कर्मचारी संतोष देवधरे सहायक ग्रेड-2 एवं सरपंच बलवान सरेयाम, सचिव सनेश डेहरिया, उपसरपंच रामप्रसाद मस्तकार व रोजगार सहायक ममता समेत अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
न्यायाधीश प्रदीप सोनी ने ग्रामीणजन को नि:शुल्क अधिवक्ता योजना की जानकारी देने के साथ-साथ यह भी बताया कि यह योजना जिले के साथ-साथ पूरे देश में लागू है। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति चाहे वह किसी भी जिले का निवासी क्यों न हो उसे वहां के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सिविल न्यायालय से नि:शुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्राप्त है। इसके लिए जरूरतमंद व्यक्ति मौखिक अथवा लिखित आवेदन के जरिए सम्बंधित न्यायाधीश से मांग कर सकता है। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक विवाद से सम्बंधित मामले एवं राजस्व मामले, व्यवहार मामलों की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
न्यायाधीश प्रदीप सोनी ने संशोधित मोटर यान नियम से सम्बंधित जानकारी उपस्थित ग्रामीणजन को दी। अधिवक्ता गोविंद नारायण सिंह ने नेशनल लोक अदालत, मीडिएशन के साथ पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र योजना की जानकारी दी। कार्यालय वरिष्ठ लिपिक संतोष देवघरे ने उपस्थित ग्रामीणजनों को पम्पलेट्स वितरित किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो