scriptदूधी नदी पर बांध का ग्रामीणों ने किया विरोध | Villagers opposed the dam on Dudhi river | Patrika News

दूधी नदी पर बांध का ग्रामीणों ने किया विरोध

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 28, 2021 06:08:06 pm

Submitted by:

Rahul sharma

विकासखंड के चावलपानी इलाके में दूधी नदी पर बनने वाले बांध का ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया है। दूधी नदी पर कार्य आरंभ होने के पूर्व 15 ग्राम के ग्रामीण एवं किसान विरोध कर रहे हैं । उनका कहना है कि बांध बना तो हजारों किसान खेती से हाथ धो बैठेंगे। कई गांव डूब में आ रहे हैं, जबकि चावलपानी क्षेत्र में सिंचाई के पर्याप्त संसाधन पहले से ही है। बांध के विरोध में ३१ अक्टूबर को बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

dam.jpg

Villagers opposed the dam on Dudhi river

छिन्दवाड़ा/ तामिया. विकासखंड के चावलपानी इलाके में दूधी नदी पर बनने वाले बांध का ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया है। दूधी नदी पर कार्य आरंभ होने के पूर्व 15 ग्राम के ग्रामीण एवं किसान विरोध कर रहे हैं । उनका कहना है कि बांध बना तो हजारों किसान खेती से हाथ धो बैठेंगे। कई गांव डूब में आ रहे हैं, जबकि चावलपानी क्षेत्र में सिंचाई के पर्याप्त संसाधन पहले से ही है। बांध के विरोध में ३१ अक्टूबर को बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसकी सूचना संघर्ष समिति के सदस्य उमराव सहाय उईके, देवी उईके, हरिराम पटेल, भवानी पटेल, प्यारेलाल राय आदि ने माहुलझिर थाना प्रभारी को लिखित में दी।ग्राम पंचायत खापास्वामी जीएम ऑफिस रेलवे गेट के समीप कई जगहों से सडक़ का नामोनिशान भी नहीं रहा है। आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । दुर्घटना की आशंका रहती है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल गड्ढे को भरवाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो