अमरवाड़ा में 84.47 प्रतिशत मतदान अमरवाड़ा. क्षेत्र में शनिवार को हुए पंचायत निर्वाचन में 84.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक था। मतदाता अधिक होने से टोकन देने के बाद शाम तक मतदान जारी रहा। इसके बाद रात्रि 12 बजे तक मतों की गिनती चलती रही। निर्वाचन अधिकारी छवि पंत ने बताया है कि अमरवाड़ा विकास खंड में कुल मतदाता 1 लाख 8616 हैं। शनिवार को हुए मतदान में 47,254 पुरुषों तथा 44,805 महिलाओं सहित कुल 92 हजार 60 मतदाताओं ने वोट डाले। पंत ने बताया पंच ,सरपंच व जनपद सदस्यों के मतपत्रों का सारणी करण किया गया। परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को होगी।
बांकामुकासा में अंकिता, सिंगोड़ी में कपिल आगे
सिंगोड़ी. ग्राम पंचायत बांका मुकासा में भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी अंकिता सोनू सरसवार सरपंच की रेस में आगे हैं। इधर आदिवासी सीट सिंगोड़ी में कपिल ठाकुर को बढ़त मिली है। यहां आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
सिंगोड़ी. ग्राम पंचायत बांका मुकासा में भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी अंकिता सोनू सरसवार सरपंच की रेस में आगे हैं। इधर आदिवासी सीट सिंगोड़ी में कपिल ठाकुर को बढ़त मिली है। यहां आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. दो में निर्दलीय आगे झिरपा . जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक दो से देवी प्रसाद पटेल निर्वाचित हुए हैं। ब्रह्मोरी खुर्द ग्राम पंचायत निवासी पटेल का चुनाव चिन्ह झोपडी था। वहीं ग्राम पंचायत झिरपा के सरपंच पर के लिए सुनील मर्सकोले के प्रति मतदाताओं का रुझान दिखा है। इसी तरह वार्ड एक से राजवती, वार्ड दो मीनाक्षी धुर्वे, वार्ड 4 दीपक राय, वार्ड 5 मुन्नी बाई , वार्ड 6 उदय सिंह, वार्ड 7 रमेश राय, वार्ड 11 सिमरती मर्सकोले, वार्ड 12 आरती डेहरिया, वार्ड 13 नीतू मर्सकोले, वार्ड 14 से देवी सिंह ठाकुर, वार्ड 15 राकेश राय , वार्ड 16 शकुन बाई, वार्ड 17 से कलिया बाई पंच के लिए बढ़त बनाए हुए है।