scriptघट गए युवा मतदाता, महिलाओं की संख्या में इजाफा | Voter in chhindwara | Patrika News

घट गए युवा मतदाता, महिलाओं की संख्या में इजाफा

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 27, 2019 01:31:58 am

Submitted by:

prabha shankar

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में जिले के वोटर हुए 1.12 लाख ज्यादा

voter

election

छिंदवाड़ा. पांच साल में जिले में युवा मतदाता घट गए हैं तो वहीं महिलाओं की संख्या बढ़ी है। कुल मतदाताओं में एक लाख से ज्यादा वोटर जुड़े हैं। ये वोटर 29 अप्रैल को लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव में खड़े उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की स्थिति देखी जाए तो उस समय मतदाताओं की कुल संख्या 14 लाख थी। इनमें युवा वोटर 4.80 लाख तथा महिलाओं की संख्या 6.79 लाख थी। पांच साल बाद वर्ष 2019 के परिदृश्य की तुलना की जाए तो कुल वोटर 15.12 लाख हो गए हैं। युवा वोटरों की संख्या सिमटकर 4.48 लाख रह गई है। युवाओं में 32 हजार की कमी का अंतर आया है। महिला मतदाताओं की संख्या 61 हजार बढकऱ 7.40 लाख हो गई है। इसी तरह जिले के मतदान केंद्र भी पहले की तुलना में अधिक हो गए हैं। वर्ष 2014 में कुल मतदान केंद्र 1704 थे। पांच साल बाद अब इन्हें बढ़ाकर 1943 कर दिया गया है। लगातार बढ़ती जनसंख्या और मतदाताओं के नाम जुड़वाने की प्रक्रिया में ये बदलाव सामने आया है। लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव में जब वोटिंग होगी तो मतदान करने पुराने के साथ नए चेहरे दिखाई देंगे।
12 हजार से अधिक ईडीसी व डाकमत
छिंदवाड़ा. लोकसभा चुनाव में 12 हजार 331 इडीसी और 920 डाक मतपत्र जारी किए जा चुके हैं। इसी प्रकार छिंदवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत 624 इडीसी और तीन हजार 443 डाक मतपत्र जारी किए जा चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो