scriptपशु-पक्षियों को दाना-पानी रखने बांट रहे पात्र | Water containers distribute | Patrika News
छिंदवाड़ा

पशु-पक्षियों को दाना-पानी रखने बांट रहे पात्र

स्वसाधना मंडल का अभियान जारी

छिंदवाड़ाApr 30, 2019 / 11:44 am

Rajendra Sharma

Water containers distribute

Water containers distribute

मतदान केंद्र में जाकर सर्वप्रथम मतदान किया

छिंदवाड़ा. सर्व जागृृति गण परिषद से जुड़े लोगों ने पशु-पक्षियों को दाना-पानी मुहैया कराने अभियान छेड़ रखा है। अभियान के संयोजक कृपाशंकर ने बताया कि भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को दाना-पानी प्रबंधन के लिए ‘चिरैया के नाम परैया’ नाम से अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को स्वसाधना मंडल से जुड़े लोगों ने अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर सर्वप्रथम मतदान किया। साथ ही नगर में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी के पात्रों (बर्तन) की व्यवस्था की गई। अभियान के तहम घर-घर जाकर मिट््टी की परैया को नि:शुल्क बाटा जा रहा है। लोगों से निवेदन भी किया जा रहा है कि अपने-अपने घरों में पक्षियों के लिए जल पात्र टांगेे।
यादव ने बताया कि इस अभियान में इंजी. रोशनलाल माहोरे, इंजी.वासुदेव साधवानी, एलआर दौडक़े, डॉ. केएल पाल, शिवशरणराम, मोहन पवार, गुलाबचंद सोनी, शिवप्रसाद पवार, वायबी कश्यप, शालकराम माहोरे, देवकी श्रीवास्तव, लक्ष्मीबाई आदि का सहयोग मिल रहा है।

Home / Chhindwara / पशु-पक्षियों को दाना-पानी रखने बांट रहे पात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो