script

जलसंकट से निपटने युद्धस्तर पर हो रही तैयारी

locationछिंदवाड़ाPublished: May 29, 2019 05:37:18 pm

जुनेवानी जलाशय को इस बारिश में अधिक से अधिक भरने के लिए ऋषि बाबा डैम का गहरीकरण किया जा रहा है।

water crises

water crises

पांढुर्ना. जुनेवानी जलाशय को इस बारिश में अधिक से अधिक भरने के लिए ऋषि बाबा डैम का गहरीकरण किया जा रहा है। यह कार्य पिछले दिनों से युद्धस्तर पर नगर पालिका ने प्रारंभ किया है। पिछले साल इसी ऋषि बाबा डैम में जमा हुए बारिश के पानी को प्रतिदिन जुनेवानी जलाशय में लिफ्ट कर 60 प्रतिशत तक भरने में सफलता पाई थी।
सनद रहे कि पिछले साल बारिश बहुत कम हुई थी। जिससे जलाशय में बहुत कम पानी भर सका था लेकिन ऋषि बाबा डैम में भरने वाले पानी की वजह से इसका भराव अधिक हुआ था। यदि नपा इस ऋषि बाबा डैम को पानी भरने के लिए तैयार नहीं करती तो जुनेवानी का पानी मार्च माह तक नहीं चलता और जो परेशानी मई माह में पैदा हुई वह अप्रैल माह से ही भुगतनी पड़ती। सीएमओ नवनीत पांडे ने बताया कि ऋषि बाबा डैम में कई अवसर है। जिसका लाभ लेने के लिए योजना बनाकर काम किया जा रहा है। इसी के तहत इसका गहरीकरण करने के लिए एक पोकलेन मशीन और एक जेसीबी को लगाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो