बाइक स्लिप होने से युवक घायल पांढुर्ना. उमरीखुर्द मार्ग पर बाइक फि सलने से एक युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मैनीढाना का रहने वाला मुन्ना(२५) पिता बुझा उईके दोपहर में बाइक से गांव लौट रहा था।
उमरीखुर्द गांव के पास जाम नदी के पुल के मोड़ पर बाइक फिसलने से गिर गया। मुन्ना के सिर व कान में चोट लगी है। सूचना पर पहुंची 108 ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहंा युवक का उपचार जारी है।
उमरीखुर्द गांव के पास जाम नदी के पुल के मोड़ पर बाइक फिसलने से गिर गया। मुन्ना के सिर व कान में चोट लगी है। सूचना पर पहुंची 108 ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहंा युवक का उपचार जारी है।