फिर चालू हुए ट्यूबवेल
15 एमएलडी के फिल्टर प्लांट से शहर की नौ टंकियों को भरा जाता था। पाइपलाइन टूटने से जहां प्लांट को बंद रखा गया है वहीं बंद किए गए ट्यूबवेल शुरू किए गए हैं। निगम अधिकारियों ने बताया
कि नौ में से सात टंकियों को ट्यूबवेल और 11 एमएलडी के फिल्टर प्लंाट से भरा जा रहा है। फिलहाल चंदनगांव एवं हाउसिंग बोर्ड की टंकियों को छोडकऱ अन्य सात टंकियां एक दिन की आड़ में पानी सप्लाई कर रही हैं।
इनका कहना है
प्रभावित क्षेत्रों में पानी वितरण सुनिश्चित हो, इसके लिए एमपीयूडीसी इंजीनियर्स, सहायक एनजीओ, कंसल्टेंट के लोगोंं सहित पीआइयू के इंजीनियर्स को भी नियुक्त किया गया है। सीवरेज कम्पनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए एक प्रतिवेदन भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेज दिया गया है। मरम्मत कार्य शुरू किया जा चुका है।
ईश्वर सिंह चंदेली, उपायुक्त, नगर निगम