बनाए जाएंगे चेकडैम
निगम अधिकारियेां ने बताया कि शहर के भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से जलशक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न जलस्रोतों को रिचार्ज करने की तैयारी की गई है। रैन- 2022 के अंतर्गत कैचमेंट एरिया तैयार किया जा रहा है जिसमें धरमटेकड़ी से निकलने वाले वर्षा जल सहित बैकवॉश वाटर को कुएं के माध्यम से भूमि में डाला जाएगा। बोदरी नदी पर चेक डैम बनाकर गिट्टी खदान खजरी सहित काराबोह में पानी जमा करने की व्यवस्था की जाएगी। मोहरली में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाया जाएगा।
कुओं की सफाई इस साल भी है जरूरी
शहरी क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक कुओं में पम्प के माध्यम से पानी का उपयोग किया जाता है। इन कुओं की हर साल सफाई होना जरूरी है। कुओं में पूरे सालभर गंदगी व कचरा गिरता रहता है। इसे हर साल गर्मी के मौसम के दौरान ही साफ किया जाता था। इस साल अब तक इन कुओं की सफाई नहीं की गई। जबकि कलेक्ट्रेट परिसर के सामने, जिला अस्पताल एवं पालिका बाजार के कुओं के पानी में कचरा उतराता दिख रहा है। इस सम्बंध में निगम के पेयजल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच सालों से 70 कुओं की सफाई की जा चुकी है। बता दें कि पानी को भले ही खाली नहीं किया जाए परंतु कुएं के पानी में तैरते जहरीले कचरे को साफ करना जरूरी है।
शहर में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत तालाबों, कुओं का जीर्णोद्धार करते हुए वाटर रिचार्ज की तैयारी की जा चुकी है। बारिश के पहले कई सूखे पड़े जलस्रोतों का जीर्णोद्धार कर लिया जाएगा।
हिमांशु सिंह, आयुक्त नगर निगम