scriptपाताल पहुंचा पानी, जानिए क्या है मामला | Water reached | Patrika News

पाताल पहुंचा पानी, जानिए क्या है मामला

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 24, 2019 05:28:53 pm

ग्राम पंचायत दातलावादी में हर वर्ष गर्मी के दिनों में पेयजल को लेकर हाहाकार मच जाता है।

water crises

water crises

दातलावादी. जुन्नारदेव से सटी ग्राम पंचायत दातलावादी में हर वर्ष गर्मी के दिनों में पेयजल को लेकर हाहाकार मच जाता है। पूरी गर्मी लोग पानी के लिए तरस जाते है। महिलाएं दो-दो किमी दूर से पानी लाती है।
इस बार कम बारिश की वजह से अप्रैल माह में ही जल संकट की आहट हो गई है। शासकीय नल-जल योजना कुआं, झिरिया एवं हैंडपंपों का पानी अब पाताल पहुंच चुका है। ऐसे में मई माह में पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा। फिलहाल सप्ताह में एक बार नल जल योजना पीने योग्य पानी की सप्लाई की जा रही है वो भी मात्र 20 मिनट से ज्यादा नहीं की जाती है। कुछ घर ऐसे हैं पानी पहुंचते-पहुंचते ही समय बीत जाता है। अंत में उन्हें पानी नहीं मिल पाता। माता दफाई के नाम से मशहूर पुरानी झिरिया से लोग पीने के लिए पानी ले जाते हैं परंतु यह झिरिया भी अब दम तोड़ती दिखाई दे रही है। मई माह में यह सूखने की कगार में पहुंच जाएगी। हैंडपंपों से भी जद्दोजहद कर 2 कैन पानी निकल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को केवल चुनाव के वक्त ही क्षेत्र की याद आती है। क्षेत्र में पानी की समस्या बनी है जिन्हें जनप्रतिनिधियों को गम्भीरता से लेना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो