scriptदो दिन के अंतराल में पहुंचता है पानी का टैंकर | Water supply in two days intervals | Patrika News

दो दिन के अंतराल में पहुंचता है पानी का टैंकर

locationछिंदवाड़ाPublished: May 04, 2019 11:41:55 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

कुसमैली मंडी बस्ती में जलसंकट

Water supply in two days intervals

Water supply in two days intervals

छिंदवाड़ा. शहर के वार्ड नं.16 के अधीन कुसमैली मण्डी रोड के किनारे बसी बस्ती में दो दिन के अंतराल में पानी टैंकर पहुंचता है। करीब पांच सौ लोगों की बस्ती में अभी तक किसी को भी नल कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं। इससे स्थानीय रहवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में हालत इतनी खराब है कि जैसे ही एक टैंकर पानी पहुंचता है तो पूरा मोहल्ला बर्तन लेकर दौड़ पड़ता है। ऐसे में किसी को पानी मिल पाता है तो किसी को नहीं। फिर पानी की दौड़ हैंडपंप और कुओं में शुरू हो जाती है। स्थानीय कविता विश्वकर्मा ने बताया कि बस्ती में दो दिन की आड़ में पानी टैंकर पहुंचने पर पेयजल समस्या गंभीर है। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। स्थानीय लोगों ने नगर निगम का ध्यान दिलाया।
कन्हरगांव डैम सूखा तो युवाओं ने चलाया गहरीकरण का अभियान

शहर में पेयजल आपूर्ति करने वाला कन्हरगांव डैम इस समय पूरा सूख गया है। ऐसे में इस डैम की जल भंडारण क्षमता में वृद्धि करने के लिए शहर के उत्साही युवाओं ने गहरीकरण करने की मुहिम छेड़ दी है। राष्ट्रवादी संघ से जुड़े संदीप चौहान,राजेश भोयर समेत अन्य ने कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में भी यह काम जलसंसाधन विभाग और नगर निगम से करवाने की मांग की। इन युवाओं ने पिछले दो दिन से सोशल मीडिया में अभियान चलाकर जागरूक लोगों को भी जोड़ा। यहां बता दें कि कन्हरगांव डैम जलसंसाधन विभाग के अधीन आता है और पानी की आपूर्ति का संचालन नगर निगम करता है। इस संबंध में जल संसाधन के प्रभारी कार्यपालन यंत्री विजय शंकर अवस्थी का कहना है कि डैम में सुरक्षा जैसे कारण के चलते इसके गहरीकरण व सफाई की अनुमति प्रमुख अभियंता भोपाल देते हैं। अभी तक नगर निगम को पत्र नहीं मिल पाया है। इसके आने पर हम पत्र को भोपाल पहुंचा देंगे,जहां से अनुमति आने पर ही कुछ हो पाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो