खतरे को न्योता दे रही पानी की टंकी
टंकी की मरम्मत नहीं की गई

खैरवानी/हनोतिया. जुन्नारदेव विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुर्रीकला के टंकी मोहल्ला में बनी पानी की टंकी इन दिनों पूर्णत: जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है जो लगातार खतरे को न्योता दे रही है। लगभग 30 हजार लीटर पानी की क्षमता वाली इस पानी की टंकी से बुर्रीकला ग्राम के सभी ग्रामीणों को पानी की सप्लाई की जाती है। ऐसे में यदि टंकी भरभराकर नीचे गिरती है तो इससे जनधन की हानि भी हो सकती है। वहीं यदि समय रहते पंचायत और प्रशासन द्वारा टंकी की मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी प्रकार की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है। ग्राम के ग्रामीणों ने पंचायत एवं प्रषासन से टंकी रिपेयरिंग की मांग की है। ऐसे में यदि टंकी भरभराकर नीचे गिरती है तो इससे जनधन की हानि भी हो सकती है। वहीं यदि समय रहते पंचायत और प्रशासन द्वारा टंकी की मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी प्रकार की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।
सीसी रोड का हो रहा निर्माण - ग्राम दिलावर मोहगांव में सीसी रोड का निर्माण कार्य हो रहा है बताया जा रहा है सडक की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज