scriptWeather Alert: फिर भारी बारिश की चेतावनी | Weather Alert: Heavy rain warning again | Patrika News

Weather Alert: फिर भारी बारिश की चेतावनी

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 12, 2020 05:45:45 pm

Submitted by:

prabha shankar

सबसे ज्यादा अमरवाड़ा तो सबसे कम छिंदवाड़ा में बारिश

weather update

Weather Forecast Across Country, Rain and thunderstorm expected in Jharkhand till 12 September

छिंदवाड़ा/ जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश अमरवाड़ा और सबसे कम छिंदवाड़ा में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है।
गुरुवार को भी शहर समेत आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होती रही। इससे पहले सुबह आठ बजे तक तहसील छिंदवाड़ा में 0.2, मोहखेड़ में 34.2, तामिया में 27, अमरवाड़ा में 45.2, चौरई में 20.3, हर्रई में 13.2, सौंसर में 12, पांढुर्ना में 24.2, बिछुआ में 6.7, जुन्नारदेव में 4.2 और उमरेठ में 4.2 मिमी को मिलाकर 14.7 मिमी औसत वर्षा हुई। इसके चलते जिले का औसत 1179.5 मिमी पर पहुंच गया। गत वर्ष इस अवधि तक 1075.5 मिमी हुई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक छिंदवाड़ा में 1058.7, मोहखेड़ में 1208.6, तामिया में 1119, अमरवाड़ा में 1342.6, चौरई में 1550.7, हर्रई में 1090.8, सौंसर में 1033.4, पांढुर्ना में 984.4, बिछुआ में 1121.9, परासिया में 1245.6, जुन्नारदेव में 1393.4, चांद में 938 और उमरेठ में 1244.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
कृषि मौसम सेवा के अनुसार 12 से 16 सितम्बर तक भविष्यवाणी जारी की है। 12 सितम्बर को अधिकांश क्षेत्रों में घने बादल छाने, 12 से 14 स्थानों पर गरज चमक की आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की सम्भावना है। आगे तीन दिन में हल्की बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री और न्यूनतम 22-23 डिग्री रह सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो