WEATHER: सुबह से ही मेहरबान रहा मौसम, दिन भर हुई रिमझिम बारिश
7.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
छिंदवाड़ा
Published: July 04, 2022 03:23:40 pm
छिंदवाड़ा. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया। बारिश के दौरान बादलों का गरजना भी जारी रहा। हालांकि शाम को उमस भरी गर्मी का भी एहसास लोगों को हुआ। इससे पहले शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। इसके बाद कुछ देर के लिए मौसम खुला और बादलों की ओट से सूर्य देवता दिखाई दिए। कुछ देर के लिए धूप-छांव का भी दौर चला। इसके बाद मौसम बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और बारिश शुरु हो गई। पूरे दिन रूक रूककर रिमझिम बारिश होते रही। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह 8 से शाम साढ़े पांच बजे तक छिंदवाड़ा विकासखंड में 7.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। बारिश की वजह से नदी-नाले में भी पानी का बहाव तेज हो गया है। जिले में 1 जून से 2 जुलाई सुबह 8 बजे तक 199.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 274.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 2 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 23 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील छिंदवाड़ा में 40.2, मोहखेड़ में 22.2, तामिया में 9, अमरवाड़ा में 60.2, चौरई में 16.3, हर्रई में 15.2, सौंसर में 20, पांढुर्णा में 15.2, बिछुआ में 3.6, परासिया में 30.2, जुन्नारदेव में 18.8, चांद में 37.1 और उमरेठ में 10.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 256.8, मोहखेड़ में 227.9, तामिया में 185, अमरवाड़ा में 192.4, चौरई में 108.4, हर्रई में 228, सौंसर में 288.3, पांढुर्णा में 198.9, बिछुआ में 132.4, परासिया में 202.9, जुन्नारदेव में 237, चांद में 166.4 और उमरेठ में 171 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

ratlam weather latest hindi news
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
