scriptweather in chhindwara | Weather: तेज धूप से हलकान हुए लोग, गर्मी ने किया परेशान | Patrika News

Weather: तेज धूप से हलकान हुए लोग, गर्मी ने किया परेशान

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 19, 2023 08:16:51 pm

Submitted by:

ashish mishra


मौसम में बदलाव, आगामी दिनों में भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना

Weather Update: Rain in ajmer, water flows on raod
Weather Update: Rain in ajmer, water flows on raod
छिंदवाड़ा. मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को पूरे दिन अधिकतर समय तेज धूप से लोग हलकान हुए। गर्मी ने भी परेशान किया। तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। हालांकि शाम को आसमान में बादल छाए। शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में कुछ जगह पर बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने 19 से 23 सितम्बर तक मध्यम से घने बादल रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेन्टीग्रेट के मध्य रहने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 90-96 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 69-72 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा दक्षिण-पश्चिम तथा पश्चिम दिशाओं में बहने एवं 6 से 8 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.