scriptविवाह सम्मेलन में दिव्यांग जोड़ों को उपहार देगी महिला मंडली | Wedding conference | Patrika News

विवाह सम्मेलन में दिव्यांग जोड़ों को उपहार देगी महिला मंडली

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 18, 2020 06:36:06 pm

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष बनीं सीमा गुगनानी

विवाह सम्मेलन में दिव्यांग जोड़ों को उपहार देगी महिला मंडली

विवाह सम्मेलन में दिव्यांग जोड़ों को उपहार देगी महिला मंडली

कार्यकारिणी का गठन
छिंदवाड़ा / इनरव्हील क्लब की मासिक सभा का आयोजन सोमवार को निजी होटल में किया गया। बैठक में क्लब की वर्तमान अध्यक्ष दीपाली साहू ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ में सभा में आगामी वर्ष 20-21 की नवकार्यकारिणी का चुनाव किया गया। सीमा गुगनानी को क्लब अध्यक्ष तथा डिम्पल पाटनी को क्लब सचिव पद के लिए प्रस्तावित किया गया। इसे सर्वसम्मति से सभी ने स्वीकार किया। वसंत ऋतु के उपलक्ष्य में सभा की थीम फ्लोर प्रिंट तथा सनग्लासेस रखी गई। बैठक में वर्तमान क्लब अध्यक्ष दीपाली साहू, सचिव सीमा गुगनानी, राखी गुप्ता, चांदनी पाटनी, लता गुप्ता, डिंपल साहू, मितल जुनेजा, श्वेता घई, प्राची चड्ड, अंजलि बोहरा, सुदेश मकड़, हर्ष बाला अनेजा, रितु गोयल, सुमिता दुबे, रुचिका साहू, छाया मिगलानी, खुशी अग्रवाल, रेनू पाटनी, कमलेश बत्रा उपस्थित रहे।
स्वर्णकार महिला मंडल की मासिक गोष्ठी लक्ष्मी सोनी के निवास पर आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिथि उर्मिला सोनी, रुक्मिणी सोनी, किरण सोनी, अंजना त्रिपाठी व शुम्पा राय मौजूद रहीं। गोष्ठी में स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा 20 फरवरी को पुलिस ग्राउंड पर होने वाले आदर्श विवाह सम्मेलन में 80 दिव्यांग जोड़ों को उपहार देने का निर्णय लिया गया। वहीं मंडल की कुछ सदस्यों ने दिव्यांग दुल्हनों का निशुल्क मेकअप करने की बात कही।
इस अवसर पर किरण सोनी, सुधा सोनी, गायत्री सोनी, सुनंदा सोनी, हेमा सोनी, अनुराधा सोनी, सरोज सोनी, इंदु सोनी, गीता सोनी, पूजा, आम्रपाली,
सरिता, सविता, मिनी, नीना, मोनिका, मोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो