जरूरतमंद बेटी के लिए जुटाया शादी का सामान
पति की बीमारी के चलते गरीबी का दंश झेल रही ग्राम कोपाखेड़ा निवासी महिला गिरजा बाई विश्वकर्मा की बेटी की शादी के लिए स्वयंसेवी संगठन ने सहयोग किया। गिरजा बाई नटनी माई नगरभोज समिति अमरवाड़ा में पदाधिकारियों
से मिली और बताया कि उसकी बेटी की शादी 12 मई को होनी हैं । उसे सहयोग की जरूरत है। स्वयंसेवी संगठन ने 8 दिन में वधू के लिए घरेलू सामान सहित शादी के लिए भी सामान जुटा दिया। समिति सदस्यों ने जब इतना सामान गिरजा को सौंपा तो उसका दिल भर आया।
छिंदवाड़ा
Published: May 01, 2022 10:41:59 pm
छिन्दवाड़ा/ अमरवाड़ा. अपने पति की बीमारी के चलते गरीबी का दंश झेल रही ग्राम कोपाखेड़ा निवासी महिला गिरजा बाई विश्वकर्मा की बेटी की शादी के लिए स्वयंसेवी संगठन ने सहयोग किया। गिरजा बाई नटनी माई नगरभोज समिति अमरवाड़ा में पदाधिकारियों से मिली और बताया कि उसकी बेटी की शादी 12 मई को होनी हैं और उसके पास न ही पैसे हैं न किसी प्रकार की व्यवस्था। समिति सदस्य बालकिशन साहू पिक्कू चोरसिया , गणेश साहू ,श्याम चौरसिया, गोल्डी नेमा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, कन्हैया लाल ठाकुर, समिति अध्यक्ष अरुण नेमा ,संयोजक राधेश्याम सोनी ने महिला को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और 8 दिन में वधू के लिए घरेलू सामान सहित शादी के लिए भी सामान जुटा दिया। समिति सदस्यों ने जब इतना सामान गिरजा को सौंपा तो उसका दिल भर आया। संगोष्ठी: भामाशाह जयंती के अवसर पर सहयोगी महिला तेली समाज संगठन ने सौंसर में संगोष्ठी का आयोजन किया। भामाशाह के जीवन परिचय के साथ उनके कार्यों का वर्णन किया गया । वक्ताओं ने कहा कि भामाशाह ने अपना धन देश व समाज हित के लिए दान देकर गौरव बढ़ाया। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन से राष्ट्रीय अपर महामंत्री रत्नमाला पिसे ने कहा महापुरूषों के अनुकरणीय कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। बैठक में प्राचार्या ममता वंजारी ,संगठन सचिव स्वाति वैद्य,उपाध्यक्ष ललिता मानापुरे ,कोषाध्यक्ष लता मलवे ,वर्षा फरकसे,मंगला मदनकर,हर्षिका कोल्हे, सपना वंजारी ने भी विचार व्यक्त किए।डुंगरिया के हनुमान मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा पूजन अर्चन व भजन गाए गए। अखंड रामायण पाठ किया। इस दौरान महिलाएं सहित स्थानीय रहवासी मौजूद रहे। भंडारे -प्रसाद का वितरण कर अखंड रामायण का समापन किया जाएगा।

Wedding supplies collected for needy daughter
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
