श्रीराम के जयघोष के साथ स्वागत
साध्वी मां ऋतंभरा पहुंचीं छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा. साध्वी मां ऋतंभरा का शहर आगमन पर जगह-जगह स्वागत किया गया। बजरंग दल और हिंंदू जागरण मंच ने भी उनका स्वागत किया। बजरंग दल सह संयोजक शिव उसरेठे और मंच के संयोजक चीकू पाल के नेतृत्व में मेन रोड पर जय श्रीराम के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा की गई।
आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत कर सभी ने उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अनिल चंद्रवंशी, संदीप यादव, योगेश कहार, हरीश ठाकुर, धमेंद्र राजपूत, शैलेष युदवंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने साध्वी दीदी मां ऋ तंभरा के नगर आगमन पर फव्वारा चौक पर स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा, अमित राय, डॉ. नरेंद्र सोमकुंवर, आशीष द्विवेदी, सुभाष शुक्ला, शैलेंद्र पटेल, दिलीप श्रीवास, मनीष तिवारी, अजीत जैन, भावना बनारसे, संदीप अग्निहोत्री, प्रतिभा शर्मा, प्रकाश पोपली, नंदू निर्मलकर, डॉ. डीएस चौरे, अखिलेश मालवीय, ज्योति मिश्रा, डॉ. महेश बंदेवार आदि उपस्थित थे।
महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले को लेकर बांटी जवाबदारियां
छिंदवाड़ा. शिवरात्रि ? पर आगामी 13 फरवरी को पातालेश्वर में लगने वाले मेले को लेकर प्रबंधकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रमेश पोफ ली ने कहा कि हमारे आराध्य भोलेनाथ के इस पर्व को हम सभी बंधुओं को पूरे मनोयोग से उत्साहमय वातावरण में सम्पन्न करना है। उन्होंने सभी समिति सदस्यों को अपनी जबावदारी से अवगत कराया और समिति के सभी सदस्यों को वर्षो से देते आ रहे अपनी अच्छी व्यवस्था के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर का क्रमबद्ध शीघ्र विकास हो इसके लिए समिति कृतसंकल्पित है। बैठक में मंदिर परिसर की व्यवस्था, मंदिर परिसर से चार फ ाटक तक मेला व्यवस्था नियंत्रण कक्ष नि:शुल्क साइकिल स्टैण्ड, चरणपादुका व्यवस्था, अभिषेक के लिए जल व्यवस्था, प्रचार व्यवस्था आदि के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में समिति के सचिव अजय शुक्ला, संरक्षक शिव मालवी, अरुण शर्मा, हरिओम सोनी, सुरेश पोफली, विजय गुप्ता, सुनील सिंधिया, निकेश गोदरे, कृष्णा सेठिया, नितेश दुबे, प्रकाश पोफली, निरपत टेखरेे, प्रकाश रोडे, संजू बोल्ट, अनुज चौरसिया, चन्द्रकांत पितले, पंकज कराड़े, कुलदीप साहू, विशाल पोफ ली आदि उपस्थित थे।
आभार प्रदर्शन अंशुल शुक्ला ने माना।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज