scriptजाने-माने कवियों ने खूब गुदगुदाया | Well-known poets tickle a lot | Patrika News

जाने-माने कवियों ने खूब गुदगुदाया

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 20, 2019 11:28:31 pm

Submitted by:

arun garhewal

कमलनाथ का 73वां जन्मदिन पर नगर के सांस्कृतिक कला मंच में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया

kamal nath

cinema news

छिंदवाड़ा. तामिया. मुख्यमंत्री कमलनाथ का 73वां जन्मदिन पर नगर के सांस्कृतिक कला मंच में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और विधायक सुनील उईके ने केक काटकर कार्यक्रम प्रारंभ किया। जिसमें देश के नामी कवियों ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक जमील खान, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन साहू, पीसीसी मेंबर भागचंद साहू सहित कई बड़े कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उभेगांव. मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विख्यात कवि अंतू झक्कास ने हास्य का रंग बिखेरे, जिस पर सभी श्रोताओ ने जमकर ठहाके लगाऐ । मंच संचालक दिनेश मानसून ने किया। देर रात तक कवि सम्मेलन में हास्य के साथ गीत संगीत से देर रात समां बांधे रखा। इस अवसर पर केक भी काटा गया साथ ही छिंदवाड़ा से आए कवि रत्नाकर रतन ने पैरोडी एवं मनीष तारन व अन्य कवियों ने प्रस्तुति दी।
मोहखेड़. मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन ग्राम पंचायत जाम स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में मनाया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी में पढऩे वाले बच्चों को जनपद अध्यक्ष कीर्ति विजय गावड़े ने ड्रेस एवं फल का वितरण किया साथ ही बुजुर्गों का तिलक लगाकर शाल श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में कीर्ति विजय गावंडे, रामहरि जामकर, रघुवीर मोहने ने मुख्यमंत्री के कार्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रामेश्वर अल्डक, मोरेश्वर, घटकड़े, शेषराव इंगले, गौरीशंकर अल्डक, ललित लोखंडे, शशि भाऊ जामकर, अतुल अल्डक, शेषराव बारस्कर, मनोहर जामकर, रविशंकर सोनारे, अर्जुन पटेल, नारायण लोखंडे, हेमंत लोखंडे, चंचलेश अल्डक, मनोज सिन्हा, मुकेश इंगले, गुज्जु भाऊ घोरके, महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी बालक राम साहू ग्राम पंचायत जाम पटवारी जंगेला जी सचिव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरपंच सहित ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो