भाजपा कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री ने जगह तलाशने पर की टिप्पणी, छिंदवाड़ा की राजनीति में मची हलचल
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1617032268644607&id=100010135487533
छिंदवाड़ा
Updated: January 27, 2022 10:39:42 pm
छिंदवाड़ा. केन्द्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को एक बयान देकर जिले की राजनीति में हलचल मचा दी। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उनसे सवाल किया गया कि वे लोकसभा चुनाव के लिए दमोह के अलावा दूसरी जगह तलाश कर रहे है तो इस स्थिति में क्या छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे तो पटेल का जवाब था कि छिंदवाड़ा से भागे ही कहां थे।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि जगह तलाश करने की चर्चा करनेवालों से पूछता हूं कि उन्हें पड़ोसी के घर भेज दिया जाए तो वे कैसा महसूस करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोग पाला नहीं बदल पाते,चुनाव लडऩा दूर की बात है। उन्होंने चुनाव लडऩे पर जोर दिए जाने पर अपने बुढ़ापा का हवाला देकर अधिक टिप्पणी करने से मना कर दिया। साथ ही लम्बे समय पर छिंदवाड़ा आने पर कहा कि उन्हें पहले बुलाया ही नहीं जाता था। अब के नेतृत्व के आमंत्रण पर छिंदवाड़ा आ पाए। यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रहलाद पटेल वर्ष 2004 में छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें उस समय कमलनाथ से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद के लोकसभा चुनाव में सीट बदलकर दमोह से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।
....
बदनीयती के चलते बंद हुआ था पार्क
वर्ष 2007 में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने तंसरामाल स्पाइसेस पार्क की शुरुआत की थी। उस समय वह बंद हो गया था। तब और अब उद्घाटन में क्या अंतर है ? के सवाल पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप में हमें शिकायतें कम करना है। फिर भी इस पर यहीं कहेंगे कि सब्सिडी खाने की नहीं होती। पटेल ने कहा कि मसाला पार्क में स्थान,तकनीक, और रकबे में कोई कमी नहीं थी, उसके बाद भी इसका बंद हो जाना कांग्रेस की बदनीयती ही थी। फिलहाल इस उद्योग की पुन: शुरुआत से किसान से लेकर मजदूरों को रोजगार मिलेगा।
...
देवगढ़ में पुर्नजीवित हुई बावडिय़ां
केन्द्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि देवगढ़ में जल स्त्रोतों का व्यवस्थापन करते हुए प्राचीन बावलियों को पुर्नजीवित किया गया है। यह प्रसन्नता की बात है। उन्होंने चिन्हित बावलियों के अलावा दूसरी बावलियों के उद्धार पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पैदल यात्रा कर गांव-गांव बावलियों को खोजें। उन्हें भी पुर्नजीवित करने के प्रयास किए जाएंगे। जल जीवन मिशन में सामने आ रही गड़बड़ी पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि वे भी सहीं काम करने पर संतुष्ट होंगे। कांग्रेस की राज्य की शराब नीति के विरोध के सवाल पर कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इससे दूर रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस के समय पर हुए सिंचाई घोटाले पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बात कहीं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें