छिंदवाड़ाPublished: Nov 20, 2022 02:40:07 pm
deepak deewan
महंगाई ने मारा, शरबती की दौड़ में पहुंचा स्थानीय गेहूं
छिंदवाड़ा. विगत आठ माह से गेहूं के दामों में जो गति थी, वह थमने का नाम नहीं ले रही है। इन दिनों स्थानीय गेहूं के दाम 2900 रुपए प्रति क्विंटल के पास जा पहुंचे। यानी, स्थानीय गेहूं के भाव इतने बढ़ चुके हैं कि विदिशा से आने वाले शरबती गेहूं को भी टक्कर मिल रही है।