scriptWheat reached Rs 2900 per quintal in Chhindwara | फिर महंगा हुआ गेहूं, 2900 रुपए पर पहुंचा, शरबती के दाम पर बिक रही सामान्य किस्में | Patrika News

फिर महंगा हुआ गेहूं, 2900 रुपए पर पहुंचा, शरबती के दाम पर बिक रही सामान्य किस्में

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 20, 2022 02:40:07 pm

Submitted by:

deepak deewan

महंगाई ने मारा, शरबती की दौड़ में पहुंचा स्थानीय गेहूं

 

chhindwara_wheat_price.png
शरबती की दौड़ में पहुंचा स्थानीय गेहूं

छिंदवाड़ा. विगत आठ माह से गेहूं के दामों में जो गति थी, वह थमने का नाम नहीं ले रही है। इन दिनों स्थानीय गेहूं के दाम 2900 रुपए प्रति क्विंटल के पास जा पहुंचे। यानी, स्थानीय गेहूं के भाव इतने बढ़ चुके हैं कि विदिशा से आने वाले शरबती गेहूं को भी टक्कर मिल रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.